Advertisement

टेक डील्स

बड़े काम का है ये सस्ता रूम हीटर, ठंडा-गर्मी दोनों में कर सकते हैं यूज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST
  • 1/7

दिल्ली-NCR में बारिश की वजह से ठंडक का असर बढ़ गया है. अगर आपने अब तक रूम हीटर नहीं खरीदा है और एक सस्ते विकल्प को तलाश रहे हैं, तो ओरिएंट के पोर्टेबल रूम हीटर पर विचार कर सकते हैं. ये हीटर कमाल के फीचर्स के साथ अफोर्डेबल प्राइस पर आता है. (Photo: Amazon)

  • 2/7

हम बात कर रहे हैं Orient Areva पोर्टेबल रूम हीटर की. इस हीटर को आप गर्मी और सर्दी दोनों में इस्तेमाल कर सकते हैं. वैसे आप सोच रहे होंगे कि रूम हीटर का गर्मियों में क्या काम है. गर्मी में आप इसे फैन की तरह यूज कर सकते हैं. (Photo: Amazon)

  • 3/7

Orient का ये रूम हीटर सिर्फ 999 रुपये का है. आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसे आप दो हीटिंग मोड्स में इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसे कंट्रोल करने के लिए एक नॉब दिया गया है. (Photo: Amazon)

Advertisement
  • 4/7

इसके अलावा एक रेगुलेटर फैन की स्पीड को मैनेज करने के लिए दिया गया है. ये हीटर 1000W और 2000W के दो हीट मोड्स पर काम करता है. इसमें एडवांस ओवरहीट प्रोटेक्शन फीचर दिया गया है. (Photo: Amazon)

  • 5/7

इसे आप वर्टिकल माउंट या हॉरिजॉन्टल माउंट दोनों ही तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ एक साल ही रिप्लेसमेंट वॉरंटी मिलती है. ये हीटर 250 स्कॉयर फिट तक के रूम के लिए अच्छा विकल्प है. (Photo: Amazon)

  • 6/7

इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको 15A के सॉकेट में लगाना होगा. आप इसे स्टैंडर्ड 6A के सॉकेट में यूज नहीं कर सकते हैं. इसमें लगा मोटर 2300 RPM की हाई स्पीड पर काम कर सकता है. (Photo: Amazon)

Advertisement
  • 7/7

अगर आप एक छोटा रूम हीटर चाहते हैं, जो कम कीमत में आता हो, तो इसे यूज कर सकते हैं. आप इसे फैन की तरह गर्मी में यूज कर सकते हैं. इसके लिए आपको हीट मोड को ऑफ करना होगा और आपका काम हो जाएगा. (Photo: Amazon)

Advertisement
Advertisement