Advertisement

टेक डील्स

Flipkart Sale में बंपर डिस्काउंट, 20 हजार से कम में मिल रहे 50 हजार वाले Smart TV

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST
  • 1/7

Amazon और Flipkart दोनों ही प्लेटफॉर्म पर सेल शुरू हो चुकी है. दोनों पर ही साल की सबसे बड़ी सेल चल रही हैं, जिसका आप फायदा उठा सकते हैं. Amazon पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल, जबकि फ्लिपकार्ट पर बिल बिलियन डेज सेल चल रही है. दोनों का फायदा उठाकर आप कई प्रोडक्ट्स सस्ते में खरीद सकते हैं. (Photo: Unsplash)

  • 2/7

दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर आपको कई अच्छी डील्स मिल जाएंगी. ऐसे ही कुछ डील्स की डिटेल्स हम लेकर आए हैं, जो Flipkart Sale में मिल रही हैं. इस आर्टिकल में हम सेल में मिल रही उन स्मार्ट टीवी की चर्चा करेंगे, जिन्हें आप 20 हजार रुपये के बजट में खरीद सकते हैं. खास बात ये है कि इन स्मार्ट टीवी का MRP लगभग 50 हजार रुपये है. (Photo: Unsplash)

  • 3/7

लिस्ट में सबसे पहला नाम TCL के सब-ब्रांड iFFALCON TV का है. ब्रांड का 43-inch का स्मार्ट टीवी आपको 16,999 रुपये में मिल जाएगा. ये Ultra HD रेज्योलूशन वाला गूगल टीवी है, जो 24W के साउंड के साथ आता है. सेल में आप इसे 15 हजार रुपये के बजट में खरीद सकते हैं. ध्यान रहे कि इसका MRP 50,990 रुपये है. (Photo: Unsplash)

Advertisement
  • 4/7

Acerpure Nitro स्मार्ट टीवी पर भी आकर्षक ऑफर मिल रहा है. 43-inch स्क्रीन साइज वाले Acerpure Nitro स्मार्ट टीवी को आप 20 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं. इस पर भी 1500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. 50,990 रुपये की MRP वाली इस टीवी का लिस्टिंग प्राइस 18,499 रुपये है. इन सभी ऑफर्स का फायदा उठाकर आप टीवी को सस्ते में खरीद सकते हैं.  (Photo: Acer)

  • 5/7

Thomson Phoenix 2025 एडिशन पर भी आपको डिस्काउंट मिल रहा है. वैसे 55-inch स्क्रीन साइज वाला ये टीवी Flipkart Sale में 27,649 रुपये में लिस्ट है. इसका MRP 49,999 रुपये है. आप डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के साथ टीवी को लगभग 20 हजार रुपये के बजट में खरीद सकते हैं. (Photo: Thomson)

  • 6/7

Coocaa Y74 Plus को भी आप डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. स्मार्ट टीवी का MRP 59,990 रुपये है, जो 19,999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर लिस्ट है. 55-inch डिस्प्ले वाले इस टीवी पर आपको बैंक ऑफर भी मिल रहा है. ये टीवी 20W के साउंड आउटपुट, Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. (Photo: ITG)

Advertisement
  • 7/7

इसके अलावा आप Hisense E6N सीरीज के टीवी को भी 20 हजार रुपये के बजट में खरीद सकते हैं. ब्रांड का 43-inch स्क्रीन साइज वाला मॉडल 19,499 रुपये में लिस्ट है. इसका MRP 44,999 रुपये है, जिसे आप सेल से 20 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं. ये Google TV पर काम करता है और इसमें 24W का साउंड आउटपुट मिलेगा. (Photo: Unsplash)

Advertisement
Advertisement