Advertisement

टेक डील्स

घर में आते ही ख़ुद ऑन होंगी लाइट्स, निकलते ही होंगी ऑफ, 500 से कम है क़ीमत

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST
  • 1/7

क्या हो अगर आपके घर की लाइट्स आपके इशारों पर जलें और बुझें. हम ऐसी लाइट्स की बात कर रहे हैं, जो मोशन सेंसर के साथ आती है. ये लाइट्स एक निश्चित एरिया में किसी के भी आने पर ऑन या ऑफ हो जाती हैं. हमने ऐसी लाइट्स को होटलों में देखा है. इस दिवाली आप चाहें तो ऐसी लाइट्स को अपने घर पर भी लगा सकते हैं. (Photo: Unsplash)

  • 2/7

अगर आप भी अपने घर को होटल जैसा बनाना चाहते हैं, तो ऐसी लाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. मोशन सेंसर वाली LED लाइट्स बेहद कम कीमत पर आती हैं. आप 500 रुपये से कम कीमत पर ऐसी लाइट्स को खरीद पाएंगे. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको ऐसी कई लाइट्स मिल जाएंगी. ऐसी ही कुछ लाइट्स को हमने इस लिस्ट में शामिल किया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. (Photo: Unsplash)

  • 3/7

Halonix ब्रांड का बल्ब एक अच्छा विकल्प है. 10W की पावर वाला ये बल्ब मोशन सेंसर फीचर के साथ आता है. इसमें ऑटो-ऑन और ऑटो-ऑफ का फीचर मिलता है. Halonix का 10W का बल्ब 147 रुपये में आता है, जिसे आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से खरीद सकते हैं. (Photo: AI Generated)

Advertisement
  • 4/7

Panasonic भी इस बजट में अपने बल्ब ऑफर करता है. कंपनी 9W का मोशल सेंसर बल्ब ऑफर करती है. कंपनी की मानें तो ये बल्ब तीन मीटर के रेडियस में किसी के आने पर ऑन या ऑफ होता है. ये बल्ब सिर्फ 15 सेकेंड में ऑफ हो जाता है. कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी भी दे रही है. इसकी कीमत 152 रुपये है. (Photo: Unsplash)

  • 5/7

Philips का मोशन सेंसर बल्ब भी इसी बजट में आता है. इसकी कीमत 178 रुपये है. 9W की क्षमता वाला ये बल्ब मोशन सेंसर के साथ आता है. लाइट 6 मीटर के रेडियस में किसी के आने पर ऑन होती है. जब कोई नहीं होता है तो बल्ब इको मोड में शिफ्ट हो जाता है. वहीं 3 मिनट तक किसी के ना आने पर लाइट ऑफ हो जाएगी. (Photo: Unsplash)

  • 6/7

ये तो रही सभी सामान्य लाइट्स की बात. आपको Niwlix मोशन सेंसर LED लाइट का विकल्प मिलेगा. ऐमेजॉन पर 420 रुपये की कीमत में ऐसी दो लाइट्स मिलती हैं. इसका इस्तेमाल आप बेडरूम, होम, सीढ़ियों या किसी और जगह पर कर सकते हैं. सेंसर लाइट्स 6.6 फिट से 16.4 फिट की रेंज में ह्यूमन मूवमेंट को ट्रैक कर लेती है. (Photo: Unsplash)

Advertisement
  • 7/7

Orient का बल्ब 12W के साथ आता है. ये रडार बेस्ड LED लाइट ऑटो ऑन या ऑफ होती है. ऐमेजॉन से आप इस लाइट को खरीद सकते हैं. इनका इस्तेमाल आप ना सिर्फ बेडरूम और बाथरूम में कर सकते हैं. बल्कि पार्किंग और गार्डेन के लिए ये बल्ब परफेक्ट हैं. (Photo: Unsplash)

Advertisement
Advertisement