Advertisement

टेक डील्स

₹5000 से कम में मिल रहे ये दमदार Air Fryer, बिना तेल के पकेगा हेल्थी खाना

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST
  • 1/7

दिवाली के मौके पर हम कई नई चीजें खरीदते हैं. ऐसे में अगर आप कुछ खास चाहते हैं, तो एयर फ्रायर खरीद सकते हैं. ये प्रोडक्ट आपकी सेहत और स्वाद दोनों का ख्याल रखेगा. मार्केट में आपको कई सारे एयर फ्रायर के विकल्प मिल जाएंगे. (Photo: Amazon)

  • 2/7

ये प्रोडक्ट कई मायनों में माइक्रोवेव ओवन से बेहतर लगता है. खासकर इसका कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल होना. हम 5000 रुपये के बजट में कुछ एयर फ्रायर का विकल्प लेकर आए हैं. ये प्रोडक्ट्स अलग-अलग ब्रांड के हैं, जो हेल्दी कुकिंग में आपकी मदद करेंगे. (Photo: Amazon)

  • 3/7

लिस्ट में सबसे पहला नाम Usha iChef एयर फ्रायर का है. आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं. 5000 रुपये के बजट में आने वाला ये प्रोडक्ट 10-इन-1 मल्टीफंक्शन ऑफर करता है. इसमें टर्बो एयर सर्कुलेशन और डिजिटल टच पैनल मिलता है. एक छोटे परिवार के लिए 4.5 लीटर का 1350W का ये एयर फ्रायर अच्छा विकल्प है. इसकी कीमत 4199 रुपये है. (Photo: Amazon)

Advertisement
  • 4/7

इसके अलावा Nutricook का 5 लीटर का एयर फ्रायर आप खरीद सकते हैं. इसमें आपको 1500W की पावर मिलेगी. दो साल की वारंटी के साथ आने वाले इस एयर फ्रायर में 5 प्रीसेट मोड्स मिलेंगे. इसकी कीमत 4599 रुपये है. इस पर बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा. (Photo: Amazon)

  • 5/7

Milton Rapid भी अच्छा विकल्प है, जो 5 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है. इसमें 1450W की हीटिंग पावर मिलेगी. ये प्रोडक्ट 360 डिग्री एयर सर्कुलेशन के साथ आता है. इसमें टच कंट्रोल पैनल दिया गया है. एयर फ्रायर में 8 प्रीसेट मेन्यू मिलते हैं. इसकी कीमत 4,299 रुपये है. (Photo: Amazon)

  • 6/7

इसके अलावा Inalsa का एयर फ्रायर आप इस बजट में खरीद सकते हैं. 5.5 लीटर कैपेसिटी और 1600W की हीटिंग पावर वाले इस एयर फ्रायर की कीमत 4,589 रुपये है. इसमें विजिबल विंडो और 8 प्रीसेट मेन्यू मिलते हैं. (Photo: Amazon)

Advertisement
  • 7/7

Philips का एयर फ्रायर भी इस बजट में आता है. 1500W की हीटिंग पावर और 4.2 लीटर की क्षमता वाले इस एयर फ्रायर की कीमत 4,399 रुपये है. हालांकि, इसमें आपको विजिबल विंडो बास्केट में नहीं मिलता है. इस बजट में आप इन एयर फ्रायर को चुन सकते हैं. (Photo: Amazon)

Advertisement
Advertisement