Advertisement

टेक डील्स

दूर से कंट्रोल होगा लैपटॉप, 500 रुपये से कम में मिलेंगे वायरलेस माउस

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST
  • 1/7

ऑफिस वर्क की बात हो या फिर कॉलेज का प्रोजेक्ट पूरा करना हो. जो मजा माउस से कर्सर इस्तेमाल करने का है वो टच पैड पर नहीं मिलता है. हालांकि, वायर वाले माउस आउटडेटेड हो चुके हैं. ऐसे में वायरलेस माउट एक बेस्ट रिप्लेसमेंट है.  (Photo: Zebronics)

  • 2/7

मार्केट में आपको कई तरह के वायरलेस माउस मिल जाएंगे. अलग-अलग ब्रांड्स के माउस 500 रुपये से कम कीमत पर आते हैं. ऐसे ही कुछ वायरलेस माउस की हम एक लिस्ट लेकर आए हैं. (Photo: Portronics)

  • 3/7

Zebronics का Zeb-Jaguar वायरलेस माउस इस बजट में आता है. इस वायरलेस माउस को आप प्लग एंड प्ले कर सकते हैं. यानी इसका कनेक्टर लैपटॉप से कनेक्ट करते ही आपका काम हो जाएगा. इसकी कीमत 299 रुपये है. (Photo: Zebronics)

Advertisement
  • 4/7

Portronics Toad 23 को आप 299 रुपये में खरीद सकते हैं. ये भी एक अच्छा विकल्प है, जिसकी मदद से आप वायरलेस तरीके से अपने सिस्टम को इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे पावर देने के लिए एक AA साइज की बैटरी लगेगी. (Photo: Portronics)

  • 5/7

Logitech M186 भी अच्छा ऑप्शन है, जिससे आप अपने सिस्टम को कंट्रोल कर सकते हैं. इसकी कीमत 499 रुपये है. कंपनी की मानें तो ये प्रोडक्ट 10 मीटर दूर से सिस्टम को कंट्रोल कर सकता है. (Photo: Logitech)

  • 6/7

HP M290 भी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इसकी कीमत 399 रुपये है, जिसमें आपको साइड बटन्स भी दी गई हैं. यानी इसका इस्तेमाल आप गेमिंग में भी कर सकते हैं. (Photo: HP)

Advertisement
  • 7/7

Acer Bubble उन लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है, जो कुछ स्टाइलिश चाहते हैं. इस प्रोडक्ट की कीमत 499 रुपये है, जिसमें आपको 2.4GHz की वायरलेस कनेक्टिविटी मिलती है. (Photo: Acer)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement