Advertisement

टेक डील्स

घर पर मिलेगा थिएटर जैसा एक्सपीरियंस, खरीद सकते हैं ये सस्ते साउंडबार

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST
  • 1/7

मार्केट में ज्यादातर टीवी 20W के स्पीकर के साथ आते हैं. नए टीवी में आपको बेहतर स्पीकर मिलते हैं, लेकिन उनकी कीमत काफी ज्यादा होती है. ऐसे में आप एक साउंडबार खरीदकर अपने ऑडियो एक्सपीरियंस को बेहतर बना सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने होंगे. (Photo: Urban)

  • 2/7

मार्केट में कई ब्रांड के साउंडबार 5000 रुपये से कम कीमत पर मिल जाते हैं. ऐसे ही कुछ साउंडबार की एक लिस्ट हम लेकर आए हैं, जिन्हें आप ट्राई कर सकते हैं. इन साउंडबार के साथ आपको घर पर थिएटर का ऑडियो एक्सपीरियंस मिलेगा. (Photo: Govo)

  • 3/7

GOVO GoSurround 600 कम बजट में एक अच्छा ऑप्शन है. ये साउंडबार कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है. इसकी कीमत 3,499 रुपये है, जो 90W का आउटपुट देता है. इसमें कई पर्सनलाइज्ड मोड्स मिलते हैं. (Photo: Govo)

Advertisement
  • 4/7

Zebronics का कॉम्पैक्ट साउंडबार भी अच्छा विकल्प है, जो 90W के साउंड आउटपुट के साथ आता है. इसकी कीमत 2,999 रुपये है. इसके साथ आपको सब-वूफर मिलेगा. इसे आप वॉल मॉउंड भी कर सकते हैं. (Photo: Zebronics)

  • 5/7

कम बजट में boAt Aavante Bar 950 भी अच्छा विकल्प बन सकता है. ये साउंडबार 40W के साउंड के साथ आता है. इसकी कीमत 2,299 रुपये है. हालांकि, इसके साथ आपको सब-वूफर नहीं मिलेगा. (Photo: boAt)

  • 6/7

Urban का Harmonic 2080 भी बेहतरीन विकल्प है, जिसे आप ट्राई कर सकते हैं. ये डिवाइस आपको 3,999 रुपये के MRP पर मिल रहा है, जो 80W के साउंड आउटपुट के साथ आता है. इसके साथ भी आपको सब-वूफर मिलेगा. (Photo: Urban)

Advertisement
  • 7/7

लिस्ट में आखिरी विकल्प Thomson AlphaBeat60 का है, जो 2599 रुपये में Flipkart पर मिल रहा है. ये डिवाइस 60W के साउंड आउटपुट, एक सब-वूफर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है. (Photo: Thomson)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement