Advertisement

खेल

टॉप 30 PHOTOS: विराट की चोट, जुबानी जंग और घुटनों के बल आ गए कंगारू

aajtak.in
  • 28 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST
  • 1/30

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 2-1 से जीत ली है. भारत ने धर्मशाला मैच 8 विकेट से जीता.

  • 2/30

पुजारा ने रांची टेस्ट में दोहरा शतक भी जड़ा था.

  • 3/30

धर्मशाला टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने शानदार खेल दिखाया. उन्होंने पहली पारी में शानदार अर्धशतक जमाया.

Advertisement
  • 4/30

बल्लेबाजी के दौरान जडेजा की मैथ्यू वेड से तीखी बहस भी हुई.

  • 5/30

जडेजा का जादू पूरी सीरीज में चला. अर्धशतक जमाने के बाद उन्होंने अपने अंदाज में जश्न मनाया.

  • 6/30

सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई.

Advertisement
  • 7/30

रांची टेस्ट के पहले दिन विराट फील्डिंग करते हुए चोटिल हुए थे. इसी वजह से वह धर्मशाला टेस्ट नहीं खेल पाये.

  • 8/30

ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पिनर नाथन लॉयन भारतीयों के लिए परेशानी का सबब रहे.

  • 9/30

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने पूरी टेस्ट सीरीज में कुल 499 रन बनाये.

Advertisement
  • 10/30

अश्विन ने सीरीज में कुल 21 विकेट झटके.

  • 11/30

चाइनामैन कुलदीप यादव ने इस सीरीज में अपना डेब्यू किया और सभी का दिल जीता.

  • 12/30

रवींद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला.

  • 13/30

अश्विन ने भी अपनी फिरकी से कंगारुओं की नाक में दम रखा, अश्विन ने एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का भी रिकॉर्ड बनाया.

  • 14/30

वॉर्नर का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते अश्विन.

  • 15/30

विकेट लेने के बाद खुशी मनाते भारतीय खिलाड़ी.

  • 16/30

मैथ्यू वेड के खिलाफ अपील करते भारतीय खिलाड़ी.

  • 17/30


  • 18/30

उमेश यादव ने पारी की शुरुआत में शानदार गेंदबाजी करी.

  • 19/30


  • 20/30


  • 21/30


  • 22/30


  • 23/30


  • 24/30

धर्मशाला टेस्ट में अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी के साथ ही शानदार बल्लेबाजी भी की.

  • 25/30


  • 26/30


  • 27/30


  • 28/30

राहुल ने पूरी सीरीज में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने धर्मशाला टेस्ट में भी अर्धशतक जड़े.

  • 29/30


  • 30/30

चौथे मैच में विराट कोहली चोट के कारण नहीं खेल पाये.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement