Advertisement

IPL 2022

Eid celebration in IPL 2022: 'सेवइयां रुकनी नहीं चाहिए', धोनी से लेकर राशिद तक, IPL में ऐसे मनी ईद

aajtak.in
  • 03 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST
  • 1/11

भारत में आज (3 मई) ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया रहा है. ईद-उल-फितर रमजान के महीने की समाप्ति का प्रतीक है और यह इस्लामिक कैलेंडर के दसवें महीने शव्वाल के पहले दिन पड़ता है. इस खास मौके पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 की फ्रेंचाइजी टीमों ने भी फैन्स को मुबारकवाद दी है.

  • 2/11

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस खास मौके पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कप्तान एमएस धोनी और साथी खिलाड़ी स्वादिष्ट पकवानों का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. सीएसके ने पोस्ट को इसे कैप्शन दिया, 'ईधु नम्मा कोंडट्टम! सुपरकिंग्स के स्टाइल में उत्सव मनाएं.'

  • 3/11

ईद के मौके पर गुजरात टाइटन्स  के स्पिन गेंदाबाज राशिद खान खास प्रकार का व्यंजन बनाते नजर आए. गुजरात फ्रेंचाइजी ने इस तस्वीर को कैप्शन दिया, 'राशिद भाई के हाथ का खाना ... इसे कहते हैं ईद मनाना.'

Advertisement
  • 4/11

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टीम के तेज गेंदबाज मोहसिन खान फैन्स को ईद की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, 'सेवइयां रुकनी नहीं चाहिए! यह ईद सभी के लिए बेहतर स्वास्थ्य और खुशियां लेकर आए. ईद मुबारक.'

 

 

  • 5/11

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने ट्विटर अपने हैंडल से एक तस्वीर साझा की और इसे कैप्शन दिया, 'ईद का पवित्र त्योहार आपके जीवन में सुख और समृद्धि लाए.'

  • 6/11

पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) ने शहर के प्रसिद्ध मोहम्मद अली रोड की एक तस्वीर साझा की. उन्होंने इसे कैप्शन दिया, वन फैमिली की तरफ से आप सबको ईद मुबारक. खुश रहें.'

Advertisement
  • 7/11

पहली खिताब की तलाश कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने प्रशंसकों को ईद की मुबारकवाद देते हुए लिखा, 'आज ईद मना रहे सभी लोगों के खुशहाली की शुभकामनाएं. ईद मुबारक.'

  • 8/11

दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने ईद के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं. फ्रेंचाइजी ने लिखा, 'मुस्तफिजुर, सरफराज खान और खलील यहां आप सभी को इस विशेष दिन की शुभकामनाएं देने के लिए हैं. वे आप सभी को बताएंगे कि वे घर पर अपने परिवारजनों के साथ ईद कैसे मनाते हैं.'

  • 9/11

राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रविचंद्रन अश्विन और यशस्वी जायसवाल का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दोनों शतरंज खेलने के अलावा फैन्स को ईद मुबारक कहते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
  • 10/11

पंजाब किंग्स (PBKS) ने एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम के ऑलराउंडर शाहरुख खान ईद की मुबारकवाद दे रहे हैं. पंजाब किंग्स ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'पंजाब किंग्स परिवार की ओर से सभी को ईद मुबारक. ईश्वर आपको ढेर सारी खुशियां और आशीर्वाद प्रदान करें.'

  • 11/11

एक बार की आईपीएल चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद ने भी लोगों को इस पावन त्योहार की शुभकामनाएं दीं.

सभी फोटो क्रेडिट: (twitter/bcci)

Advertisement
Advertisement