Advertisement

क्रिकेट

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma: धनश्री वर्मा ने लिखा 'चहल' सरनेम, तो युजवेंद्र ने पत्नी पर लुटाया प्यार, अफवाहों पर लगाया फुल स्टॉप!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST
  • 1/9

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma: भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा पिछले कुछ दिनों से लगातार ट्रेंड में बने रहे हैं. पहले धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखे अपने नाम से 'चहल सरनेम' हटाया. इसके बाद एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर की थी.

  • 2/9

धनश्री ने एक पोस्ट भी शेयर की थी, जिसमें लिखा था कि एक राजकुमारी अपने दर्ज को ताकत बना लेगी. इस पोस्ट को चहल ने भी लाइक किया था. फिर चहल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें लिखा था, 'New Life Loading.'

  • 3/9

चहल की पोस्ट और धनश्री के सरनेम हटाने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कपल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. लेकिन बाद में चहल और धनश्री ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए पोस्ट यह बताने की कोशिश की थी कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक है.

Advertisement
  • 4/9

मगर अब धनश्री ने वापस 'चहल सरनेम' लिखा है. यह उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखे लंबे पत्र में सबसे आखिर में DVC लिखा. इसका मतलब 'धनश्री वर्मा चहल' होता है. इस पोस्ट को लाइक करने के साथ चहल ने कमेंट में लिखा- My woman.

  • 5/9

चहल ने पत्नी धनश्री की पोस्ट पर कमेंट के साथ 'दिल' वाला इमोजी भी बनाया. इसके अलावा यही फोटो चहल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर की. उसमें भी युजी ने दिल वाली इमोजी बनाई. इन सभी पोस्ट के साथ दोनों पति-पत्नी के बीच फैली अफवाहों पर फुल स्टॉप लगता नजर आ रहा है.

  • 6/9

धनश्री ने अपनी पोस्ट के जरिए बताया कि डॉक्टर्स ने उन्हें सर्जरी की सलाह दी है. इसके बाद ही वह दोबारा डांस कर पाएंगी. इसी दौरान वह अपसेट थीं और उन्हें सपोर्ट की जरूरत थी. मगर लोगों ने अफवाहें फैलानी शुरू कर दी. मेरे लिए यह सब सुनना काफी परेशानी और चोट पहुंचाने वाला रहा.

Advertisement
  • 7/9

युजवेंद्र चहल जहां क्रिकेट में अपना वर्चस्व कायम कर चुके हैं. वहीं उनकी वाइफ धनश्री एक कोरियोग्राफर हैं और डांस क्लास चलाती हैं. धनश्री डेंटिस्ट भी हैं. वह सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. उनकी पोस्ट लगातार वायरल होती रहती हैं.

  • 8/9

धनश्री ने एक इंटरव्यू में बताया था कि युजवेंद्र चहल ने लॉकडाउन के दौरान उनकी ऑनलाइन क्लास ज्वॉइन की थी. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और वह रिलेशनशिप में आ गए. चहल-धनश्री ने अगस्त 2020 में सगाई की और दिसंबर 2020 में शादी कर ली थी.

  • 9/9

All Image Credit: Instagram of Dhanashree Verma.

Advertisement
Advertisement
Advertisement