Advertisement

क्रिकेट

Nick Kyrgios: नोवाक जोकोविच से विम्बलडन फाइनल हारने के बाद टेनिस स्टार निक किर्गियोस ने गर्लफ्रेंड संग की पार्टी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST
  • 1/8

विम्बलडन 2022 के फाइनल मुकाबले में नोवाक जोकोविच ने निक किर्गियोस को हराकर 21वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीत लिया. निक ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन वह मुकाबला जीत नहीं सके. 

  • 2/8

फाइनल में जोकोविच की 4-6, 6-3, 6-4, 7-6 (7-3) से जीत हुई. भले ही निक हार गए हों, लेकिन उन्होंने इस मैच के बाद भी पार्टी की जिसकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.

  • 3/8

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, निक किर्गियोस ने अपनी गर्लफ्रेंड Costeen Hatzi, बहन Halimah समेत अन्य दोस्तों के साथ मिलकर पार्टी की. उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जहां पर निक किर्गियोस बीयर पीते नज़र आ रहे हैं. 

Advertisement
  • 4/8

27 साल के निक यहां मैच के बाद क्लब में पहुंचे और जमकर मस्ती की. निक की गर्लफ्रेंड Costeen ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें भी शेयर की हैं.
 

  • 5/8

लंदन के नाइट क्लब में हुई इस पार्टी में कई शैंपेन की बोतल खोली गईं, जबकि निक खुद बीयर पीते नज़र आए. उन्होंने खुद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर शेयर की है. 
 

  • 6/8

अगर निक की गर्लफ्रेंड की बात करें तो वह फाइनल मैच के दौरान स्टैंड्स में ही थीं. उन्हें हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज़, ब्रिटेन के शाही घराने के प्रिंस विलियम, केट और अन्य लोगों के साथ भी देखा गया था, जो मैच देखने आए थे. 

Advertisement
  • 7/8

निक की बहन Halimah ने भी इंस्टाग्राम पर पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह शराब की बोतलों के साथ नज़र आ रही हैं. Halimah ने भी टॉम क्रूज़ के साथ तस्वीरें क्लिक करवाई हैं. 

  • 8/8

All Photos: Nick Kyrgios/Costeen Instagram

Advertisement
Advertisement