Advertisement

आईपीएल 2026

IPL 2026 Auction: आईपीएल नीलामी में छुपे रुस्तम... ये 5 अनकैप्ड भारतीय रहेंगे फ्रेंचाइजियों की पहली पसंद

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST
  • 1/7

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 16 दिसंबर को होनी है. अबू धाबी में होने वाली इस मिनी नीलामी पर खिलाड़ियों के साथ-साथ फैन्स की निगाहें हैं. इस मिनी ऑक्शन में 350 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. हालांकि अधिकतम 77 खिलाड़ी ही खरीदे जा सकते हैं.
(Photo: BCCI)

  • 2/7

इन 350 खिलाड़ियों में 238 खिलाड़ी (14 विदेशी शामिल) ऐसे हैं, जिन्होंने उन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. यानी ये खिलाड़ी अनकैप्ड श्रेणी में आते हैं. कुछ ऐसे अनकैड खिलाड़ी हैं, जिनपर नीलामी में तगड़ी बोली लग सकती है. आइए जानते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में...
(Photo: PTI)

  • 3/7

औकिब नबी (बेस प्राइस: 30 लाख रुपये)- जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज औकिब नबी पिछले कुछ सीजन से घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं. मूल रूप से स्विंग बॉलर औकिब ने हाल के दिनों में अपनी गेंदबाजी में बड़ा सुधार किया है, खासकर डेथ ओवर्स में. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में उन्होंने 7 मैचों में 13.26 की औसत से 15 विकेट लिए हैं. यह आंकड़े उनके बदले हुए गेम को साफ दिखाते हैं. औकिब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए नेट बॉलर की भूमिका निभा चुके हैं.
(Photo: PTI)

Advertisement
  • 4/7

अशोक शर्मा (बेस प्राइस: 30 लाख रुपये)- राजस्थान के तेज गेंदबाज अशोक शर्मा अपनी रफ्तार के लिए जाने जाते हैं. वो लगातार 140 किमी/घंटा से ऊपर की गेंदबाजी करते हैं. करियर के शुरुआती दौर में उनकी लाइन-लेंथ भटकती थी, लेकिन पिछले दो सीजनों में उन्होंने खुद को एक शानदार बॉलर के रूप में विकसित किया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में अशोक ने 9 मैचों में सबसे ज्यादा 20 विकेट लिए हैं. अशोक केकेआर और राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्क्वॉड का हिस्सा रहे हैं, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि उनका डेब्यू का वक्त करीब है.
(Photo: Ashok Sharma/Red Bull)

  • 5/7

कार्तिक शर्मा (बेस प्राइस: 30 लाख रुपये)- 19 साल के कार्तिक शर्मा लोअर-ऑर्डर में बड़े शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं. उनकी ताकतवर हिटिंग ने कई टीमों को प्रभावित किया है. विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 12 टी20 मैचों में 334 रन रन बनाए हैं, जिसमें 28 छक्के शामिल रहे. केविन पीटरसन और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज भी उनकी तारीफ कर चुके हैं. राजस्थान की टीम के लिए उन्होंने घरेलू क्रिकेट में फिनिशर के तौर पर अहम योगदान दिया है.
(Photo: ESPNcricinfo Ltd)

  • 6/7

प्रशांत वीर (बेस प्राइस: 30 लाख रुपये)- बाएं हाथ के स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर प्रशांत वीर यूपी UP T20 लीग के जरिए सुर्खियों में आए थे. अब 20 साल की उम्र में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में भी दमदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने 7 मैचों में 112 रन बनाए और 9 विकेट झटके. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्हें ट्रायल्स के लिए बुलाया है और माना जा रहा है कि फ्रेंचाइजी उन्हें रवींद्र जडेजा के लॉन्ग-टर्म विकल्प के तौर पर देख रही है.
(Photo: instagram/@prashant_ritik12)

Advertisement
  • 7/7

सलिल अरोड़ा (बेस प्राइस: 30 लाख रुपये)- पंजाब के बल्लेबाज सलिल अरोड़ा ने झारखंड के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के मुकाबले में सनसनी मचा दी थी. उन्होंने 45 गेंदों पर नाबाद 125 कूटे थे, जिसमें 9 चौके और 11 छक्के शामिल रहे. आखिरी ओवर में सलील ने सुशांत मिश्रा की गेंदों की धुनाई करते हुए 3 छक्के और एक चौका जड़ा था. विकेटकीपर बल्लेबाज होने के चलते सलिल ऑक्शन में महंगे बिक सकते हैं.
(Photo: BCCI)

Advertisement
Advertisement