Brown Deer पीछे पीछे चलते खरगोश की तरह दिखाई देने वाले इस Rare Forest Animal को आपने इससे पहले देखा है? ये Video Asam के Kajiranga National Park का है. Video में नजर आ रहे इस Forest Animal को Albino Hog Deer कहते हैं. ये बेहद दुर्लभ होते हैं. पहली बार नजर आए इस खूबसूरत से जानवर का वीडियो वायरल है. वीडियो को काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस तरह की प्रजाती के हिरण बेहद दुर्लभ हैं. सफेद रंग के अल्बीनों हिरण के नेशनल पार्क के कोहरा रीजन में स्पॉट किया गया. वीडियो शेयर को 16 दिसंबर को शेयर किया था. यूजर्स ने भी इस वीडियो पर हैरानी जताते हुए कमेंट किए हैं. आइए एल्बीनों से जुड़ी रोचक जानकारी बता देते हैं.