कर्नाटक के बेलगावी में 24 मई रात को अथानी इलाके में एक रोड एक्सिड़ेंट होता है. इस रोड एक्सिडेंट में डॉक्टर रेनुका की मौत हो जाती है. जिस वक्त ये एक्सिडेंट हुआ तब डॉक्टर रेनुका अपने ससुर कमन्ना और सास जयश्री के साथ इसी मोटरसाइकिल पर बैठी हुई थी. डॉक्टर रेनुका सबसे पीछे बैठी थी, बीच में उनकी सास और बाइक चला रहे थे ससुर कमन्ना. पूरी खबर जानने के लिए देखें PARVEZ SAGAR की ये स्पेशल वीडियो रिपोर्ट.