दोस्तों को ऐसे विश करें Janmashtami, भेजें ये पॉपुलर मैसेज

हिन्‍दू मान्‍यताओं के अनुसार सृष्टि के पालनहार श्री हरि विष्‍णु के आठवें अवतार श्रीकृष्‍ण के जन्‍मोत्सव को जन्‍माष्‍टमी के रूप में मनाया जाता है.

Advertisement
जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण की तस्वीरें और कुछ संदेश दोस्तों के साथ व्हॉट्सएप पर साझा कीजिए. जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण की तस्वीरें और कुछ संदेश दोस्तों के साथ व्हॉट्सएप पर साझा कीजिए.

सुमित कुमार / aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव यानी जन्माष्टमी पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है. हिन्‍दू मान्‍यताओं के अनुसार सृष्टि के पालनहार श्री हरि विष्‍णु के आठवें अवतार श्रीकृष्‍ण के जन्‍मोत्सव को जन्‍माष्‍टमी के रूप में मनाया जाता है. इस जन्माष्टमी पर प्रभु श्रीकृष्ण की तस्वीरें और कुछ संदेश दोस्तों के साथ व्हॉट्सएप पर साझा कीजिए.

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है.

Advertisement

नन्द के घर आनंद भयो, हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की! शुभ जन्माष्टमी

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा, एक मात स्वामी सखा हमारे, हे नाथ नारायण वासुदेवा.

नन्द के घर आनंद ही आनंद भयो, जो नन्द के घर गोपाल आयो, जय हो मुरलीधर गोपाल की, जय हो कन्हैया लाल की.

गोकुल में जिसने किया निवास, उसने गोपियों के संग रचा इतिहास, देवकी-यशोदा जिनकी मैया, ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया!

कृष्णा जिनका नाम, गोकुल जिनका धाम, ऐसे श्री कृष्णा भगवान को हम सब का प्रणाम, जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएं.

पलकें झुकें, और नमन हो जाए. मस्तक झुके, और वंदन हो जाए. ऐसी नजर, कहां से लाऊं, मेरे कन्हैया कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाएं.

राधा की भक्ति, मुरली की मिठास, माखन का स्वाद और गोपियों का रास, सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन खास.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement