Taurus horoscope today: 22 अक्टूबर 2021 आज का वृष राशिफल, मंगल के राशि परिवर्तन से बढ़ेगी मुश्किल, सावधानी रखें

Vrash Rashifal 22 October 2021: वृष (Taurus) राशि के जातक अनुशासन से आगे बढ़ेंगे. रिश्तों के प्रति सजग रहेंगे. दूर देश के कार्य बनेंगे. महत्वपूर्ण मामलों में स्माार्ट डिले की नीति अपनाएं. धैर्य से काम लें. खर्च और निवेश बढ़ा हुआ रहेगा. उधार न लें. वाणी व्यवहार विनम्र रखें. अतिउत्साह में बात न रखें. मित्र सहयोगी बने रहेंगे. प्रियजनों से सामंजस्य रहेगा. सहजता रखें.

Advertisement
Vrash Rashifal 22 October 2021 Vrash Rashifal 22 October 2021

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:11 AM IST

Taurus/Vrash, Aaj Ka Rashifal- वृष राशि के जातक आर्थिक अवसरों में जल्दबाजी न दिखाएं. सावधानी रखें. सफलता की राह खुली रहेगी. भावनाओं पर नियंत्रण बढ़ाएं. अनुशासन से आगे बढ़ेंगे. रिश्तों के प्रति सजग रहेंगे. दूर देश के कार्य बनेंगे. महत्वपूर्ण मामलों में स्माार्ट डिले की नीति अपनाएं. धैर्य से काम लें. खर्च और निवेश बढ़ा हुआ रहेगा. उधार न लें. वाणी व्यवहार विनम्र रखें.

Advertisement

धनलाभ- कार्यों में निरंतरता रखें. लेनदेन के मामलों में सचेत रहें. नियम अनुशासन से आगे बढ़ेंगे. तैयारी पर जोर दें. बजट से चलें.

प्रेम मैत्री- मन के मामलों में सलाह से चलें. अतिउत्साह में बात न रखें. मित्र सहयोगी बने रहेंगे. प्रियजनों से सामंजस्य रहेगा. सहजता रखें.  

स्वास्थ्य मनोबल- स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता बढ़ाएंगे. दिनचर्चा का नियमन रखेंगे. रोग दोष उभर सकते हैं. खानपान में सात्विकता रखें. वार्ता में स्पष्टता रखें.

शुभ अंक: 4 और 7  
शुभ रंग: दूधिया
आज का उपाय: न्यायिक मामलों में लापरवाही से बचें. दूध से बनी वस्तुओं का दान करें.
अपनी राशि से जुड़ी हर खबर यहां पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement