आज 22 मई 2022 का वृष राशिफल: आर्थिक पक्ष होगा मजबूत, करियर-कारोबार में मिलेगी सफलता

vrish Rashifal 22 May 2022: दीर्घकालीन योजनाओं में गति देंगे. उच्च शिक्षा में बेहतर करेंगे. संबंध संवरेंगे. अवरोध दूर होंगे. शुभ सूचनाएं प्राप्त हो सकती हैं. धर्म आस्था बल पाएंगें. धार्मिक एवं मनोरंजक यात्रा पर जा सकते हैं. भेंटवार्ताओं में प्रमुखता से शामिल होंगे.

Advertisement
vrish Rashifal 22 May 2022 vrish Rashifal 22 May 2022

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:49 AM IST

वृष- भाग्य से पद प्रतिष्ठा औा प्रभाव में वृद्धि होगी. हर क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. लाभ उम्मीद से अच्छा रहेगा. जिम्मेदारी का भाव बढे़गा. पेशेवर मामलों को समय देंगे. दीर्घकालीन योजनाओं में गति देंगे. उच्च शिक्षा में बेहतर करेंगे. संबंध संवरेंगे. अवरोध दूर होंगे. शुभ सूचनाएं प्राप्त हो सकती हैं. धर्म आस्था बल पाएंगें. धार्मिक एवं मनोरंजक यात्रा पर जा सकते हैं. भेंटवार्ताओं में प्रमुखता से शामिल होंगे. सहयोग रखेंगे.

Advertisement

धनलाभ-चहुंओर बेहतर परिणाम बनेंगे. आर्थिक पक्ष संवार पर रहेगा. सभी क्षेत्रों में सफलता पाएंगे. आत्मविश्वास बल पाएगा. उन्नति के अवसर बढ़ेंगे. सकारात्मकता बढ़ेगी. करियर कारोबार संवरेगा. पेशेवर यात्रा संभव है. मौके भुनाएं. लक्ष्य पूरे होंगे.

प्रेम मैत्री-अपनों की खुशी बढ़ाएंगे. स्मरणीय पल साझा करेंगे. शुभ सूचना मिलेगी. सुख सौख्य बढ़ेगा. प्रेम संबंध संवार पाएंगे. प्रिय से भेंट होगी. समर्पण समर्थन का भाव रखेंगे.

स्वास्थ मनोबल-साहस और सूझबूझ बढ़ेंगे. उच्च मनोबल रखेंगे. उत्साह से कार्य करेंगे. अड़चनें हटेंगी. कामकाज में रुचि लेंगे.

शुभ अंक : 4 और 6

शुभ रंग : रॉयल ब्लू

आज का उपाय : सूर्यदेव को अर्घ्यं दें. आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें. यज्ञादि सें जुड़ें. तीर्थ यात्रा पर जाएं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement