आज 23 दिसंबर 2021 का सिंह राशिफल, ना करें ये भूल, जिद से बचें

Singh Rashifal 23 December 2021: सिंह (Leo) राशि के जातक निवेश में जल्दबाजी से बचें. कार्यगति साधारण रह सकती है. सहज सतर्कता से आगे बढे़ंगे. वाणी व्यवहार प्रभावी रहेगा. बड़ा सोच रखेंगे. समय का प्रबंधन बढ़ाएंगे. लोभ अथवा प्रलोभन में न आएं. विपक्ष सक्रियता दिखा सकता है. दूर देश के मामले हल होंगे. रिश्तों को बल मिलेगा. व्यापार व्यवसाय में बेहतर करेंगे. लेन देन में सजगता बनाए रखें. बजट पर नियंत्रण रखें. अति उत्साह और जिद से बचें.

Advertisement
Singh Rashifal 23 December 2021 Singh Rashifal 23 December 2021

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:18 AM IST

Leo/Singh, Aaj Ka Rashifal- सिंह राशि के जातक नए कार्य की शुरूआत में धैर्य रखें. निवेश में जल्दबाजी से बचें. कार्यगति साधारण रह सकती है. सहज सतर्कता से आगे बढे़ंगे. वाणी व्यवहार प्रभावी रहेगा. बड़ा सोच रखेंगे. समय का प्रबंधन बढ़ाएंगे. लोभ अथवा प्रलोभन में न आएं. विपक्ष सक्रियता दिखा सकता है. दूर देश के मामले हल होंगे. रिश्तों को बल मिलेगा.

Advertisement

धन लाभ - विभिन्न क्षेत्रों में रुटीन रखेंगे. व्यापार व्यवसाय में बेहतर करेंगे. लेन देन में सजगता बनाए रखें. बजट पर नियंत्रण रखें. अति उत्साह और जिद से बचें.

प्रेम मैत्री- रिश्तों का सम्मान करेंगे. दिखावे पर जोर रहेगा. औरों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे. आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे. संबंधों में त्याग और विश्वास बढ़ाएं.

स्वास्थ्य मनोबल- जीवन स्तर सामान्य रहेगा. सेहत के प्रति सजग रहें. अनुशासन रखें. अफवाह में आने से बचें.
शुभ अंक: 4 और 5  

शुभ रंग: क्रीम कलर
आज का उपाय: विष्णुजी और महालक्ष्मीजी की पूजा करें. विनम्र रहें. त्याग की भावना बढ़ाएं. 

अपनी राशि से जुड़ी हर खबर यहां पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement