आज 8 मई 2022 का मेष राशिफल: जल्दबाजी में न लें निर्णय, शुभ अंक है 2 और 8

Mesh Rashifal 8 May 2022: आर्थिक लाभ बना रहेगा. सहनशीलता बढ़ाएं. विनम्रता से काम लें. घरेलु मामलों में रुचि रखेंगे. समय प्रबंधन पर ध्यान देंगे. जिद अहंकार से बचें. स्मार्ट वर्किंग बढ़ाएं. बड़ों की सलाह को गंभीरता से लें. भावुकता से बचें. व्यवस्थित रहें.

Advertisement
Mesh Rashifal 8 May 2022 Mesh Rashifal 8 May 2022

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:49 AM IST

मेष- सुख सुविधाओं पर फोकस रखेंगे. करियर व्यापार सहज रहेगा. भवन वाहन के मामले बनेंगे. महत्वपूर्ण कार्यां में सक्रियता दिखाएंगे. संपर्क संवाद में स्पष्ट रहेंगे. आर्थिक लाभ बना रहेगा. सहनशीलता बढ़ाएं. विनम्रता से काम लें. घरेलु मामलों में रुचि रखेंगे. समय प्रबंधन पर ध्यान देंगे. जिद अहंकार से बचें. स्मार्ट वर्किंग बढ़ाएं. बड़ों की सलाह को गंभीरता से लें. भावुकता से बचें. व्यवस्थित रहें.

Advertisement

धन लाभ -कार्यक्षमता संवार पर रहेगी. कार्य व्यापार में गति बनी रहेगी. जल्दबाजी में निर्णय न लें. प्रबंधन पर जोर बढ़ाएंगे. व्यक्तिगत प्रदर्शन संवरेगा. अवसरों को भुनाएंगे. नियमों का सम्मान करेंगे. समकक्षों का सहयोग मिलेगा. लक्ष्य रखें. अधिकारियों से भेंट होगी.

प्रेम मैत्री-निजी मामलों में संवदेनशील रहेंगे. परिजनों की सलाह सुनेंगे. अपनों को सरप्राइज करेंगे. भावनाओं पर नियंत्रण बढ़ाएं. भेंट के अवसर रहेंगे. मितभाषी रहें. बहस से बचें.

स्वास्थ्य मनोबल-बड़ी सोच से काम लें. उत्साह बढ़ा हुआ रहेगा. स्वयं पर ध्यान देंगे. स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील रहेंगे. सतर्क रहेंगे. खानपान सहज रखेंगे.

शुभ अंक : 2 और 8

शुभ रंग : बरगंडी
आज का उपाय : आदरभाव रखें. जल्दी उठें. सूर्यदेव को अर्घ्यं दें. सूखे मेवे चढ़ाएं. आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement