आज 23 मई 2022 का मेष राशिफल: खर्च-निवेश बढ़ सकता है, शिव पूजन से कम होंगी दिन की कठिनाइयां

Mesh Rashifal 23 May 2022: मेष राशि वाले धार्मिक गतिविधियों से जुड़ेंगे. रिश्तों में सुधार होगा. संबंधों को निभाएंगे. सभी के प्रति सहयोग का भाव रखेंगे. न्यायिक मामलों में धैर्य से काम लें. जन कल्याण के कार्य करेंगे. खर्च पर अंकुश रखें. निवेश बढ़ेगा. दिखावे में रुचि ले सकते हैं. स्पष्टता रखें.

Advertisement
(Aries Horoscope): मेष राशि वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन? (Aries Horoscope): मेष राशि वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:49 AM IST

मेष- आर्थिक मामलों में उम्मीद के अनुरूप बने रहेंगे. तेजी से कार्य पूरे कर लेने का प्रयास करेंगे. करियर कारोबार के मामले सधे रहेंगे. धार्मिक गतिविधियों से जुड़ेंगे. रिश्तों में सुधार होगा. संबंधों को निभाएंगे. सभी के प्रति सहयोग का भाव रखेंगे. न्यायिक मामलों में धैर्य से काम लें. जन कल्याण के कार्य करेंगे. खर्च पर अंकुश रखें. निवेश बढ़ेगा. दिखावे में रुचि ले सकते हैं. स्पष्टता रखें.

Advertisement

धन लाभ- कार्य व्यापार अपेक्षा से बेहतर रहेगा. कामकाजी मामलों में सहज रहेंगे. संपर्क संवाद बढ़़ाएं. महत्वपूर्ण मामलों में तेजी रखें. विनम्रता का व्यवहार बढ़ाएं. रुटीन रखें. लाभ बने रहेंगे. योजनाएं गति लेंगी. प्रलोभन में न आएं. नियमों का सम्मान करें.

प्रेम मैत्री- संबंध मधुर रहेंगे. करीबियों की खुशियों का ख्याल रखेंगे. सबकी सुनेंगे. निजी विषयों में सहजता रखेंगे. रिश्ते सुधरेंगे. जिम्मेदारी से बात रखेंगे. निजता का ध्यान रखेंगे.

स्वास्थ्य मनोबल- सतर्कता बरतेंगे. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. संवेदनशील रहेंगे. योग प्राणायाम बढ़ाएं. अनुशासन से कार्य करें. मनोबल रहेगा.

शुभ अंक : 2 और 7  

शुभ रंग : अंजीर के समान

आज का उपाय : शिव परिवार का पूजन वंदन करें. सभी की मदद करें. प्रतिस्पर्धा रखें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement