Advertisement

राशिफल

राशिफल 5 दिसंबर: कुंभ राशि वालों की अच्छी आय, जानें मेष से मीन तक के लिए कैसा रहेगा दिन

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST
  • 1/12

मेष- दीर्घकालीन योजनाओं में गति लाने का समय है. भाग्य की प्रबलता से लंबित कार्य बनेंगे. उन्नति के अवसर बढ़ेंगे.

विस्तार से पढ़ें: 

  • 2/12

वृष- अप्रत्याशित घटनाक्रम से कार्यगति प्रभावित हो सकती है. निरंतरता और अनुशासन रखें. परिजनों से तालमेल रखें.

विस्तार से पढ़ें: आज 05 दिसंबर 2021 का वृष राशिफल, सावधान रहें, जरूर करें ये उपाय

  • 3/12

मिथुन- पूरी क्षमता से आगे बढ़ेंगे. महत्वपूर्ण कार्यों को गति दे पाएंगे. आनंद से समय बीतेगा. भूमि भवन के मामले बनेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 05 दिसंबर 2021 का मिथुन राशिफल, उद्योग व्यापार में करेंगे अच्छा, सक्रिय रहें

Advertisement
  • 4/12

कर्क- महत्वपूर्ण कार्यों में धैर्य रखें. पूर्व योजनाओं में गति बनी रहेगी. कामकाज में सतर्कता बढ़ाएंगे. व्यवस्था पर जोर देंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 05 दिसंबर 2021 का कर्क राशिफल, विरोधी हैं सक्रिय, भूलकर भी ना करें ये काम

  • 5/12

सिंह- श्रेष्ठ प्रयासों को बल मिलेगा. परिश्रम से बेहत परिणाम बनेंगे. संकोच दूर होगा. लक्ष्य पर फोकस बढ़ाएंगे. अपनों का ध्यान रखेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 05 दिसंबर 2021 का सिंह राशिफल, प्रयासों में मिलेगी सफलता, करें ये काम

  • 6/12

कन्या- घरेलु मामलों में विनम्रता और बड़प्पन रखेंगे. अपनों के हित के लिए प्रयासरत रहेंगे. अकारण हस्तक्षेप से बचें.

विस्तार से पढ़ें: आज 05 दिसंबर 2021 का कन्या राशिफल, लक्ष्य पर बढ़ाएं फोकस, इन चीजों का करें दान

Advertisement
  • 7/12

तुला- जन कल्याण की भावना बढ़ेगी. सबके हित के लिए कार्य करेंगे. सामाजिक गतिविधियों से जुडेंगे. सफलता से उत्साहित रहेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 05 दिसंबर 2021 का तुला राशिफल, अच्छे लाभ के संकेत, करें सूर्य देव की उपासना

  • 8/12

वृश्चिक- कुल कुटुम्ब में मांगलिक आयोजन हो सकते हैं. हर्ष आनंद से समय बीतेगा. शुभ प्रस्ताव मिलेंगे. परंपराओं को बल देंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 05 दिसंबर 2021 का वृश्चिक राशिफल, कार्य व्यापार में रहेगी शुभता, इस मंत्र का करें जप

  • 9/12

धनु- सक्रियता और समझ से श्रेष्ठ कार्यों को आगे बढ़ाएंगे. चहुंओर की सफलता के संकेत हैं. सभी का सहयोग पाएंगे. उत्साहित रहेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 05 दिसंबर 2021 का धनु राशिफल, आकस्मिक लाभ की संभावना, सूर्य को दें अर्घ्य

Advertisement
  • 10/12

मकर- सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. रिश्ते संवरेंगे. निवेश के मामले गति लेंगे. कर्मठता और लगन कार्य करेंगे. व्यापार में सहज रहेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 05 दिसंबर 2021 का मकर राशिफल, वाणी पर रखें नियंत्रण, इस एक काम से बचें

  • 11/12

कुंभ- लाभ पर फोकस बनाए रखें. आय बेहतर रहेगी. आवश्यक कार्य समय से पूरे करें. कार्यक्षेत्र में समय दें. व्यापारिक गतिविधियों में प्रभावी रहेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 05 दिसंबर 2021 का कुंभ राशिफल, आर्थिक पक्ष रहेगा अच्छा, सूर्य देव को दें जल

  • 12/12

मीन- व्यवस्था को मजबूत बनाएंगे. कार्य व्यापार में संतुलन बढ़ेगा. परिस्थितियों पर नियंत्रण रखेंगे. कार्य प्रभावशाली ढंग से करेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 05 दिसंबर 2021 का मीन राशिफल, आर्थिक पक्ष रहेगा बेहतर, सूर्य के दर्शन करें

Advertisement
Advertisement