Advertisement

धर्म

इस सप्ताह 2 राशियों में धन लाभ के योग, जानें किसकी चमक रही किस्मत

aajtak.in
  • 09 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST
  • 1/13

इस सप्ताह 2 राशियों में धन लाभ के योग बन रहे हैं. अन्य राशियों के लिए भी अगले 7 दिन बेहद खास रहने वाले हैं.
ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा अनुसार, नए सप्ताह में कुछ राशि के जातकों का धन खर्च बढ़ सकता है. इसलिए उन्हें सतर्कता बरतने की भी सलाह दी जा रही है. वहीं, धनु और सिंह राशि में धन लाभ के योग हैं. आइए जानते हैं यह सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा? किन राशि वालों का समय बढ़िया गुजरेगा और किन लोगों के सामने परेशानियां आ सकती हैं?

  • 2/13

मेष- मनोत्साह बढ़ाता आया सप्ताह अपनों के साथ सुखद क्षणों को बनाए रखने वाला है. बौद्धिक प्रयासों में बेहतर बने रहेंगे. भाग्य प्रबल रहेगा. आर्थिक लेन-देन में सतर्कता रखें. पेशेवर अच्छा करेंगे. सभी का सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य की अनदेखी से बचें.

  • 3/13

वृष- सुख सौख्य बढ़ाता आया सप्ताह इच्छित वस्तु मिलने का संकेतक है. परिजनों के साथ श्रेष्ठ समय बिताएंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. अपनों की सुनें. भावनाओं पर नियंत्रण रखें. भरोसा बढ़ा हुआ रहेगा. बौद्धिक कार्यों में रुचि रहेगी. सफेदपोश ठगों से सतर्क रहें.

Advertisement
  • 4/13

मिथुन- बंधुजनों से करीबी बढ़ाता आया सप्ताह व्यक्तिगत प्रयासों में प्रभावी रहेगा. सामाजिक कार्यों में रुचि लेंगे. सूचना संपर्क अच्छा रहेगा. नए लोगों से भेंट होगी. भौतिकता पर जोर रहेगा. जिद जल्दबाजी में कोई काम न करें. उत्तरोत्तर शुभता से उत्साहित रहेंगे.

  • 5/13

कर्क- जीवन स्तर संवारता आया सप्ताह वचनबद्धता को बल देने वाला है. रक्त संबंध प्रगाढ़ होंगे. उत्सव आयोजन से जुड़ेंगे. मेहमानों का आगमन होगा. संपर्क बेहतर बना रहेगा. कार्य टालने से बचें. घर परिवार में हर्ष आनंद रहेगा. सक्रियता बढ़ाएं.

  • 6/13

सिंह- सृजनात्मकता और सकारात्मकता बढ़ाता आया सप्ताह उत्तरोत्तर शुभकर है. निसंकोच आगे बढ़ें. व्यक्तिगत उपलब्धियां बढ़ेंगी. उत्सव आयोजन से जुड़ सकते हैं. धन लाभ के भी योग बन रहे हैं. कर्ज चुकाने में सफल होंगे और निर्यात किए गए धन से भी फायदा होगा. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. वाणी व्यवहार मधुर रहेगा. प्रतियोगिता में सफलता.

Advertisement
  • 7/13

कन्या- रिश्तों में मधुरता भरता आया सप्ताह बेहतर ताल-मेल का संकेतक है. निवेश और खर्च पर नियंत्रण रखें. जिम्मेदारों को सम्मान दें. कार्यों में तेजी बनी रहेगी. अवसरों का लाभ उठाएंगे. साख सम्मान में वृद्धि होगी. सभी क्षेत्रों में बेहतर करेंगे.

  • 8/13

तुला- कार्य विस्तार और लाभ संवार की संभावनाओं संग आया सप्ताह साहस देने वाला है. शुरूआत उम्मीद से अच्छी रहेगी. मध्य में सतर्कता रखें. बजट बनाकर खर्च करें. अपनों का सम्मान रखें. संतान और मित्र पक्ष से लाभ. जल्दबाजी न करें.

  • 9/13

वृश्चिक- वरिष्ठों के सानिध्य से श्रेष्ठता प्रदान करता आया सप्ताह प्रभाव बढ़ाने वाला है. पद प्रतिष्ठा बढ़ेग. प्रबंधन प्रशासन से लाभ. सफलता का प्रतिशत अच्छा रहेगा. पूर्वार्ध में तेजी बनाए रखें. उत्तरार्ध में खर्च पर अंकुश रखें. अनावश्यक विवाद से बचें.

Advertisement
  • 10/13

धनु- इच्छित परिणामों की संभावनाओं संग आया सप्ताह उत्तरोत्तर उत्तम है. भाग्य की प्रबलता बनी रहेगी. साक्षात्कार में प्रभावी रहेंगे. पेशेवरता बनाए रखें. नौकरीपेशा और व्यपारियों को धन लाभ होगा. सभी सहयोगी होंगे. नव कार्य सधेंगे. लाभ एवं विस्तार की योजनाएं फलित होंगे. अपनों का सहयोग मिलेगा.

  • 11/13

मकर- अप्रत्याशितता सफलता की संभावना संग आया सप्ताह अवरोधों को दूर करने वाला है. शुरूआत में गति धीमी बनी रह सकती है. मध्य से कामकाज संवार पर रहेगा. स्वास्थ समस्याएं हल होंगी. जल्दबाजी से बचें. रिश्तों को सम्मान दें. यात्रा संभव.

  • 12/13

कुंभ- निजी जीवन में सुख सौख्य बढ़ाता आया सप्ताह सहजता से आगे बढ़ते रहने वाला है. दाम्पत्य में प्रेम बढ़ेगा. नए साझा अनुबंध होंगे. मध्य में अप्रत्याशितता बनी रहेगी. स्मार्ट डिले की नीति अपनाएं. उत्तरार्ध में सबका सहयोग बना रहेगा. भाग्य पक्ष को बल मिलेगा.

  • 13/13

मीन- मेहनत पर भरोसा बढ़ाता आया सप्ताह सबके सहयोग से सफलता का सूचक है. पेशेवरता बनाए रखें. आवश्यक कार्यों को शीघ्र पूरा करें. दाम्पत्य में सुख सौख्य बना रहेगा. नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी. उत्तरार्ध में रुटीन बेहतर बनाए रखें. अप्रत्याशित लाभ संभव है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement