Advertisement

धर्म

3 राशियों के कष्ट होंगे दूर, आपकी राशि के लिए कितना लकी नया सप्ताह?

aajtak.in
  • 20 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST
  • 1/13

नया सप्ताह तीन राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. मेष, कर्क और तुला राशि के जातकों की सभी चिंताएं दूर होने वाली हैं और इस सप्ताह कई प्रकार के लाभ मिलने की भी संभावनाएं हैं. आइए ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा जानते हैं यह सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा? किन राशि वालों का समय बढ़िया गुजरेगा और किन लोगों के सामने कठिनाइयां हो सकती हैं?  

  • 2/13

मेष- रिश्ते संवारता आया सप्ताह उत्तरोत्तर शुभ है. सबको साथ लेकर चलने की कोशिश रहेगी. भूमि भवन उद्योग संबंधी मामलो में गति आएगी. नए समझौते बन सकते हैं. पारिवारिक मामलों में धैर्यभाव बनाए रखें. महत्वपूर्ण प्रयासों को उत्तरार्ध में गति दे सकते हैं. धन लाभ के भी योग हैं. संग्रह संरक्षण पर जोर देंगे. रहन सहन उम्दा रहेगा. वाणी व्यवहार से सभी प्रभावित होंगे. जीवनसाथी की सुनें.

  • 3/13

वृष- आर्थिक मामलों को गति देता आया सप्ताह मिश्रित फलकारक है. प्रतिभा प्रदर्शन से सभी प्रभावित रहेंगे. लोगों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे. साख सम्मान और पेशेवरता में वृद्धि होगी. जिम्मेदारिरयों को बखूबी निभाएंगे. साहस पराक्रम संपर्क और संबंध में वृद्धि होगी. उत्तरार्ध अधिक शुभकर रहेगा. अप्रत्याशित शुभ सूचना संभव है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. लीगल मामलों में सतर्कता रखें.

Advertisement
  • 4/13

मिथुन- प्रतिभा प्रदर्शन की संभावनाओं संग आया सप्ताह लाभकर है. रिश्तों और रक्त संबंधों को बल मिलेगा. शुभ प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं. खुशियों को अपनों से साझा करेंगे. दान धर्म और दिखावे में रुचि रह सकती है. आवश्यक कार्यों में तेजी बनाए रखें. परीक्षा प्रतियोगिता में अच्छा करेंगे. पेशेवरता को बल मिलेगा. लेन देन में सतर्कता रखें. साथी विश्वसनीय बनेंगे. वाणी व्यवहार का लाभ मिलेगा. खानपान संवरेगा.

  • 5/13

कर्क- भाग्य पक्ष को बल देता आया सप्ताह पिता प्रशासन से लाभ देने वाला है. सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. भूमि भवन के मामलों में गति आएगी. आशंका से मुक्त रहेंगे. सक्रियता और प्रभाव बढ़ेगा. अवसरों का लाभ उठाएं. आर्थिक पक्ष बेहतर बना रहेगा. व्यक्तिगत मामलों में अधिक अच्छा करेंगे. जिद जल्दबाजी से बचें. साथी की बात पर ध्यान दें. साझा प्रयासों में सहजता रहेगी.

  • 6/13

सिंह- अप्रत्याशित लाभ की संभावनाओं संग आया सप्ताह व्यक्तिगत प्रयासों में तेजी का सूचक है. भाग्य की प्रबलता से कार्य बनेंगे. धर्म आस्था विश्वास को बल मिलेगा. पारिवारिक मामलों में सबकी सलाह से चलें. सुख सुविधाओं में वृद्धि संभव. समकक्षों का भरपूर सहयोग मिलेगा. पूवार्ध में आलस्य और अनावश्यक सूचना से बचें. सहज रहें. रक्तचाप पर ध्यान दें. उत्तरार्ध उत्तम फलकारक.

Advertisement
  • 7/13

कन्या- उमंग उत्साह और स्वास्थ्य सुधार संग आया यह सप्ताह मिश्रित फलकारक है. कार्य विस्तार की योजनाएं सफल होंगे. अच्छे शोधकर्ता बने रहेंगे. प्रयोग सफल होंगे. वाणी व्यवहार प्रभावी रहेगा. नए अनुबंध संभव हैं. महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्वार्ध में कर लेने की सोच रखें. सामाजिक सरोकारों में रुचि लेंगे. सूचना संपर्क बेहतर रहेगा. विश्व बंधुत्व का भाव बढ़ेगा. खानपान का ध्यान रखें. धर्म अध्यात्म आस्था से लाभ.

  • 8/13

तुला- परिश्रम से प्रतिफल की राह खोलता आया सप्ताह एकला चालो की नीति को बल देने वाला है. साझेदारी में अहसजता आ सकती है. प्रशासन प्रबंधन के क्षेत्र में सक्रियता बढ़ेगी. मान सम्मान में वृद्धि होगी. साथी विश्वसनीय रहेंगे. कलाप्रियता सृजनात्मकता बढ़ेगी. प्रतिभा प्रदर्शन के अवसरों का लाभ उठाएं. स्वास्थ्य में तेजी से सुधार संभव. शिक्षा प्रतिस्पर्धा में सफलता. मनोबल ऊंचा रहेगा. वरिष्ठों का सम्मान करें. उत्तरार्ध अधिक शुभ.

  • 9/13

वृश्चिक- बौद्धिक प्रयासों को बल देता आया सप्ताह पेशेवरता का बढ़ाएगा. मित्रों से संपर्क बढ़ेगा. प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छा करेंगे. लाभ पर फोकस बनाए रखें. अनुकूलता का प्रतिशत बढ़त पर रहेगा. कार्य विस्तार की योजनाएं को बल मिलेगा. स्वास्थ्य समस्याओं की अनदेखी से बचें. साझा प्रयास बेहतर रहेंगे. जीवनसाथी से सहजता सामंजस्य बढ़ेंगे. रिश्तों और रक्त संबंधों में सुधार होगा. संतान से शुभ सामाचार मिल सकता है.

Advertisement
  • 10/13

धनु- पारिवारिक मामलों में रुचि बढ़ाता आया सप्ताह श्रेष्ठ फलकारक है. अतिउत्साह या क्रोध से बचें. वाणी व्यवहार में सजहता रहेगी. खानपान की सतर्कता रखें. कार्यक्षेत्र में समकक्षों का सहयोग पाएंगे. वरिष्ठों से बनाकर चलेंगे. निजी जीवन में प्रेम स्नेह बना रहेगा. शुभ सूचनाओं का आदान प्रदान बढ़ेगा. उत्तरार्ध अपेक्षाकृत अधिक सकारात्मक रहेगा. प्रतिभा प्रदर्शन और प्रभाव में वृद्धि होगी.

  • 11/13

मकर- अफवाहों से बचने की सलाह संग आया सप्ताह भावनाओं पर नियंत्रण रखने का संकेतक है. सीमित संतुलित पौष्टिक खानपान रखें. छोटी बातों में तनाव में आने से बचें. सबसे बनाकर चलें. कार्य व्यापार में शुभता के संकेत बने हुए हैं. पूर्वार्ध उम्मीद के अनुरूप रहेगा. पेशेवरता बनाए रखें. धूर्त सफेदपोशों से सावधान रहें. उत्तरार्ध में रक्त संबंध संवरेंगे. निवेश की सोच रहेगी. निजी मामलों पर फोकस रहेगा.

  • 12/13

कुंभ- शुभ प्रस्ताव की संभावना संग आया सप्ताह धर्म आस्था और विश्वास में वृद्धिकारक है. मनोबल से कार्य सधेंगे. कार्यक्षेत्र में सक्रियता और स्पष्टता से विरोधी भी प्रभावित होंगे. बौद्धिक प्रयासों में बेहतर बने रहेंगे. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. महत्वपूर्ण व्यक्ति से भेंट मुलाकात संभव है. प्रतिभा प्रदर्शन के अवसर बनेंगे. पिता एवं प्रशासन पक्ष से लाभ. निसंकोच आगे बढ़ें. सप्ताहांत में जिद से बचें.

  • 13/13

मीन- उत्तरोत्तर शुभकारक सप्ताह महत्वपूर्ण योजनाओं में गति आने का संकेतक है. धीमी शुरूआत के बावजूद अपेक्षित परिणाम मिलेंगे. समझ सक्रियता बढ़ेगी. अपनों से मुलाकात के अवसर बनेंगे. प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी. संतान से शुभ समाचार संभव. स्पर्धा में प्रभावी रहेंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. कार्य व्यापार पर फोकस बढ़ाएं. लाभ पक्ष बेहतर बना रहेगा. संतान अच्छा करेगी. पठन पाठन में रुचि लेंगे.

Advertisement
Advertisement