Advertisement

धर्म

शुक्र का हुआ उदय, इन 4 राशियों के लोग हो सकते हैं मालामाल

aajtak.in
  • 09 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST
  • 1/13

शुक्र ग्रह का 9 जून, मंगलवार यानी आज उदय हो गया है. शुक्र 31 मई को अस्त हुए थे और 10 दिनों के बाद उनका फिर से उदय हुआ है. शुक्र इस वक्त वृषभ राशि में है. शुक्र के वक्री (उल्टी चाल) होने के कारण वह ज्यादा शक्तिशाली हो जाता है. धन और प्रेम का कारक होने की वजह से शुक्र कई राशि वालों के भाग्य चमका सकता है.

  • 2/13

मेष- मेष राशि के जातकों का बैंक-बैलेंस बढ़ेगा. धन लाभ होगा. प्यार-प्रेम के मामले में सब ठीक रहेगा और पार्टनर के साथ अच्छे पल बिताएंगे. गुलाब का इत्र लगाना इस राशि के लिए बेहद फायदेमंद होगा.

  • 3/13

वृषभ- व्यक्तित्व में बढ़ोत्तरी होगी. नौकरी-व्यापार में उन्नति होगी. नई नौकरी मिलने के भी योग बन रहे हैं. यानी धन के मामले में स्थिति पहले से बेहतर होने जा रही है. तुलसी पर घी का दीपक जलाकर बताशे चढ़ाने से भाग्योदय होगा.

Advertisement
  • 4/13

मिथुन- नए वाहन का सुख प्राप्त हो सकता है. सेहत के मामले में सब ठीक होने वाला है. किसी पुराने रोग से पिंड छूट सकता है. दही का तिलक लगाने से आपकी किस्मत चमक सकती है.

  • 5/13

कर्क- कर्क राशि के जातकों के लिए इस समय अचानक धन लाभ के योग बन सकते हैं. इसके अलावा छोटे-भाई बहनों को भी लाभ हो सकता है. चावल पीसकर उसका तिलक लगाने से आपकी सोयी किस्मत जाग सकती है.

  • 6/13

सिंह- सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद शुभ रहने वाला है. लड़ाई-झगड़े सुलझेंगे. कोर्ट-कचहरी के मामले पक्ष में आ सकते हैं. इसके अलावा अचानक कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. सिंह राशि वाले लाल सिंदूर में गुलाब जल मिलाकर माथे पर तिलक लगाएं.

Advertisement
  • 7/13

कन्या- शुक्र का उदय होते ही कन्या राशि वालों की किस्मत खुलेगी. बैंक-बैलेंस बढ़ेगा. रुके हुए या बिगड़े हुए काम संवरेंगे. कन्या राशि वाले गुलाब जल पानी में डालकर स्नान अवश्य करें.

  • 8/13

तुला- इस राशि के जातकों की पूरी पर्सनैलिटी उभरकर सामने आएगी. सेहत अच्छी होगी और पुराने काम भी पूरे होंगे. तुला राशि वाले गले में क्रिस्टल की माला पहनें और गुलाब जल से स्नान करें.

  • 9/13

वृश्चिक- वृश्चिक राशि के जातकों को अच्छी नींद आएगी. पति-पत्नी के बीच प्यार-प्रेम बढ़ेगा. पार्टनर से लड़ाई-झगड़े सुलझेंगे. गुलाब का फूल सिरहाने रखकर सोने से आपका भाग्योदय होगा. गुलाब का इत्र लगाने से भी लाभ होगा.

Advertisement
  • 10/13

धनु- धनु राशि वालों के लिए भी सब अच्छा ही रहने वाला है. विदेश यात्रा का योग बन सकता है. पुराने अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं. भाग्योदय होगा. मीठे शरबत या गुलाब जल का दान करने से लाभ मिलेगा.

  • 11/13

मकर- मकर राशि में साढ़े साती चल रही है. इस दौरान कुछ विशेष उपाय करने से आपको कर्जों से मुक्ति मिल सकती है. बिगड़े हुए काम ठीक हो सकते हैं. एक लोटे में दही और गुलाब जल घोलकर पीपल पर चढ़ाने से लाभ होगा.

  • 12/13

कुंभ- कुंभ राशि वालों के जो काम काफी लंबे समय से पूरे नहीं हो पा रहे हैं, उन्हें भी विशेष उपाय करने की जरूरत है. सात दिन लगातार सिंदूर का तिलक लगाएं और गुलाबी वस्त्र धारण करें. ऐसा करने से आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी.

  • 13/13

मीन- मीन राशि वालों के लिए शादी-विवाह के योग बनेंगे. रिश्तों में मिठास आएगी. लव मैरिज का योग बनेगा और वैवाहिक जीवन में सुख शांति आएगी. इस राशि के लोग शीशे की वस्तुएं जैसे कि गिलास या चूड़ियां दान करें.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement