Advertisement

धर्म

नजर दोष से बचने के लिए करें ये उपाय, होगा तुरंत असर

aajtak.in
  • 17 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST
  • 1/9

आपने कई बार लोगों को यह कहते सुना होगा कि उन्हें किसी की बुरी नजर लग गई है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ये नजर लगना या नजरदोष होता क्या है. दरअसल, दुनिया में कई तरह की ऊर्जा काम करती हैं जैसे सकारात्मक, नकारात्मक आदि. यह ऊर्जा हमारी सोच, व्यवहार, आदत और शब्दों से बनती है. हमारे अपने शरीर और घर में आम तौर पर सकारात्मक ऊर्जा होती है.

  • 2/9

जब किसी की सोच, स्वभाव और सम्पर्क से हमारे ऊपर नकारात्मक असर पड़ता है तो उसे हम नजर लगना कहते हैं. नजर लगने से हमारे स्वास्थ्य, सोच और प्रगति पर कुछ क्षण के लिए रुकावट आ जाती है. यह रुकावट काफी तेज होती है और एकदम से बिना कारण सब रोक देती है. कभी कभी तो व्यक्ति बहुत ज्यादा बीमार भी पड़ जाता है और कारण भी नही पता चलता है. यही वजह है कि हमेशा नजरदोष से बचने की सलाह दी जाती है.

  • 3/9

क्या होता है दुष्प्रभाव जब घर में नजर दोष की समस्या हो-
- घर में नजर दोष होने पर बिना कारण घर भारी सा लगता है और व्यक्ति का घर में मन नही लगता है.
- घर के लोगों में आपसी कलह और क्लेश बढ़ता जाता है.
- घर पर नजरदोष हो तो बीमारियों में धन खर्च होता जाता है.
- आम तौर पर बार बार रोजगार में उतार चढ़ाव हो सकता है.
-खासतौर पर रात होते होते आप अपने आपको बीमार सा महसूस करने लगते है.
-परिवार के बच्चे आपस मे लड़ते झगड़ते ही रहते है उनमें प्यार नही रह पाता है.

Advertisement
  • 4/9

नजरदोष से बचने के लिए करें ये उपाय-
- घर में बिना कारण कूड़ा कबाड़ ना जमा होने दें.
- घर के पूजा स्थान पर रोज शाम को दीपक जरूर जलाएं.
- रोज सुबह और शाम घर में गुग्गल या चन्दन की अगरबत्तियां जलाएं.
- घर के हर कमरे के दरवाजे पर ऊपर लाल रंग का स्वस्तिक लगाएं.
- सप्ताह में एक बार घर में कीर्तन, भजन या कोई धार्मिक पाठ करें.
-हर रोज शाम के समय घर मे हनुमान चालीसा का पाठ करें.

  • 5/9

-जब काम या रोजगार में नजर दोष की समस्या हो तो क्या करें-
- रोजगार पर नजर दोष के कारण हमेशा नौकरी बार बार लगती-छूटती है.
- काफी लंबे समय तक नौकरी के बिना रहना पड़ता है.
- कारोबार पर नजर दोष के कारण काम एकदम से ठप हो जाता है.
- बिना किसी कारण ऐसा लगने लगता है कि व्यवसाय बंद हो जाएगा.
- कारोबार में लगाया हुआ धन फंस जाता है या कोई हिस्सेदार बेइमानी कर लेता है.

  • 6/9

नजरदोष से बचने के लिए करें ये उपाय-
- एक लोहे का छल्ला बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली में शाम के समय धारण करें.
- रोज सुबह घर से निकलते समय गुड़ खाकर निकलें.
- जहां तक हो सके अपने काम करने की मेज को बिलकुल साफ सुथरा रखे.

Advertisement
  • 7/9

-कारोबार के लिए करे ये उपाय-
- अपने कारोबार के स्थान पर एक लाल रंग के हनुमान जी की स्थापना करें.
- नित्य प्रातः उन्हें लाल फूल अर्पित करें और गुलाब की धूप बत्ती जलाएं.
- अपने कारोबार के स्थान पर नित्य प्रातः शंख में जल भरकर छिड़काव करें.
- कारोबार स्थान के मुख्य द्वार के दोनों ओर सिंदूर में गाय का घी मिलाकर स्वस्तिक बनाएं.
- मुख्य द्वार पर आम के पत्तों की वन्दनवार भी लगाएं.

  • 8/9

-किसी व्यक्ति को नजर लग गई हो उसके क्या दुष्प्रभाव होते है-
- बिना कारण के व्यक्ति बीमार हो जाता है.
- कारण और निवारण दोनों समझ नहीं आते हैं.
- व्यक्ति का मन बिना कारण के अशांत और खराब हो जाता है.
- कभी कभी व्यक्ति अपने रिश्तों और चीजों को खुद खराब करने लगता है.

  • 9/9

क्या करें उपाय-
- जब भी ऐसा हो जाए, अपने थोड़े से बाल काट लें या दाढ़ी बना लें.
- इसके बाद केवड़ा जल डालकर स्नान कर लें.
- लाल मिर्च के 1 या 2 बीज चबा लें.
- नजर दोष से हमेशा बचे रहने के लिए चन्दन की सुगंध का प्रयोग करें.
- घर से बाहर निकलते समय गुड़ खाकर जाएं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement