Advertisement

धर्म

राशिफल 3 जून: जानें किन राशियों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन

aajtak.in
  • 03 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:10 AM IST
  • 1/12

मेष- परिजनों की चिंता हो सकती है, संपत्ति के मामलों में सुधार होगा, यात्रा कर सकते हैं

  • 2/12

वृषभ- परिवर्तन का योग है, जीवनसाथी से विवाद से बचें, आय कम व्यय ज्यादा होगा

  • 3/12

मिथुन- धन लाभ हो सकता है, किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी, मानसिक चिंताएं दूर होगी

Advertisement
  • 4/12

कर्क- भविष्य को लेकर चिंता होगी, विवाद से बचें, सूर्यदेव का जल अर्पित करें

  • 5/12

सिंह- वाणी पर काबू रखें, अचानक स्थान परिवर्तन हो सकता है, धन की स्थिति ठीक रहेगी

  • 6/12

कन्‍या- पुराना डुबा हुआ धन मिलेगा, बाधा समाप्त होगी, परिवार की समस्याएं दूर होंगी

Advertisement
  • 7/12

तुला- मान-सम्मान और यश मिलेगा, पूजा पाठ में मन लगेगा, धन लाभ के योग हैं

  • 8/12

वृश्चिक- विवाद से बचें, वैवाहिक संबंधों में तनाव से बचें, निर्णयों में सावधानी रखें

  • 9/12

धनु- संतान की उन्नति होगी, धन की स्थिति ठीक रहेगी, परिवार में खुशहाली आएगी

Advertisement
  • 10/12

मकर- करियर में बड़े लाभ का योग है, सेहत में सुधार होगा, धन लाभ के योग हैं

  • 11/12

कुंभ- नौकरी में सुधार होगा, धन का लाभ होगा, यात्रा करने से बचाव करें

  • 12/12

मीन- जीवनसाथी से मतभेद हो सकते हैं, लापरवाही ना करें, संतान संबंधी चिंता हो सकती है

Advertisement
Advertisement