Advertisement

धर्म

राशिफल 20 मई: जानें किन राशियों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन

aajtak.in
  • 20 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST
  • 1/12

मेष- सेहत की स्थिति अच्छी रहेगी. धन लाभ के योग हैं. रुके हुए काम बनेंगे.

  • 2/12

वृषभ- परिवार में विवादों से बचें. खर्चे परेशान करेंगे. पूजा उपासना में समय दें.

  • 3/12

मिथुन- पारिवारिक विवाद हल होगा. नौकरी में लाभ होगा. यात्रा करने से बचाव करें.

Advertisement
  • 4/12

कर्क- मानसिक अशांति दूर होगी. सेहत अच्छी रहेगी. किसी मित्र का सहयोग मिलेगा.

  • 5/12

सिंह- सेहत में सुधार होगा. परिवार में शांति रहेगी. यात्रा से बचाव करें.

  • 6/12

कन्‍या- मानसिक चिंताएं हो सकती हैं. चोट लग सकती है. गणेश जी की पूजा करें.

Advertisement
  • 7/12

तुला- रिश्तों की समस्या हल होगी. नौकरी की स्थिति में सुधार होगा. वाणी पर काबू रखें.

  • 8/12

वृश्चिक- नौकरी की स्थिति में सुधार होगा. किसी समस्या का अंत होगा. सेहत का ध्यान रखें.

  • 9/12

धनु- स्थान परिवर्तन हो सकता है. समस्या हल होगी. धन की स्थिति उत्तम रहेगी.

Advertisement
  • 10/12

मकर- तनाव हो सकता है. जीवनसाथी से मतभेद हो सकता है. थोड़ा समय पूजा उपासना में दें.

  • 11/12

कुंभ- करियर में व्यस्तता रहेगी. शुभ सूचना मिलेगी. धर्म की तरफ मन झुकेगा.

  • 12/12

मीन- निकट संबंधों में सुधार होगा. रुका काम पूरा होगा. सेहत की स्थिति ठीक रहेगी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement