Advertisement

धर्म

राशिफल 5 मई: जानें किन राशियों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन

aajtak.in
  • 05 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:01 AM IST
  • 1/12

मेष- काम का दबाव बढ़ेगा, सेहत का ध्यान रखें, संतान की उन्नति होगी.

  • 2/12

वृषभ- आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, धन खर्च पर ध्यान दें, पारिवारिक समस्याएं हल होगी.

  • 3/12

मिथुन- सेहत का ध्यान रखें, चिंता न करें, हनुमान जी की पूजा करें.

Advertisement
  • 4/12

कर्क- नौकरी की स्थिति ठीक रहेगी, यात्रा न करें, लिखा पढ़ी में सावधानी रखें.

  • 5/12

सिंह- मानसिक रूप से बेहतरी होगी, रुके काम बनेंगे, परिवार में खुशहाली रहेगी.

  • 6/12

कन्‍या- बड़ों की सलाह मानें, करियर में लाभ होगा, सेहत ठीक रहेगी.

Advertisement
  • 7/12

तुला- सेहत का ध्यान रखें, वहम ना पालें, हनुमान जी की उपासना करें.

  • 8/12

वृश्चिक- जिम्मेदारियों को ठीक से निभाएं, तनाव ना पालें, मित्रों का सहयोग लाभकारी होगा.

  • 9/12

धनु- पारिवारिक समस्याएं हल होंगी, आराम का ध्यान रखें, करियर की स्थिति ठीक रहेगी.

Advertisement
  • 10/12

मकर- करियर में बदलाव ना करें, रिश्तों की समस्या हल होगी, मानसिक चिंता दूर होगी.

  • 11/12

कुंभ- धन के मैनेजमेंट पर ध्यान दें, करियर के मामलों में सावधानी रखें, संतान को लेकर तनाव ना पालें.

  • 12/12

मीन- नौकरी में बदलाव के योग हैं, सोच समझकर निर्णय लें. हनुमान चालीसा का पाठ करें.

Advertisement
Advertisement