Advertisement

धर्म

राशिफल 17 मार्च: जानें किन राशियों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन

aajtak.in
  • 17 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:05 AM IST
  • 1/12

मेष- सारा दिन आरामदायक बीतेगा. किसी से अकारण ना उलझें. उधार दिया हुआ धन वापस मिलेगा. लाल फूल मंदिर में चढ़ाएं.

  • 2/12

वृष- दांपत्य जीवन के क्लेश खत्म होंगे. नई नौकरी का अवसर मिलेगा. कीमती सामान किसी को उधार ना दें. नमः शिवाय मंत्र का जाप करें.

  • 3/12

मिथुन- आज व्यापार में निवेश ना करें. लंबी यात्रा का योग है. पारिवारिक कलह क्लेश खत्म होंगे. भगवान गणपति की उपासना करें.

Advertisement
  • 4/12

कर्क- मन में थकान महसूस करेंगे. कार्यों को लेकर नई योजना सफल होंगी. अपने समय का सही सदुपयोग करें. भगवान नारायण की उपासना करें.

  • 5/12

सिंह- दोपहर बाद समय आपके अनुकूल हैं. ऑफिस में आपके कार्य की तारीफ होगी. पेट दर्द की समस्या परेशान करेगी. तांबे का छल्ला पहनें.

  • 6/12

कन्या- विद्यार्थी पढ़ाई में सफल रहेंगे. बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. मन में कोई निराशा ना लाएं. लक्ष्मी स्तुति का पाठ करें.

Advertisement
  • 7/12

तुला- शाम तक कोई शुभ समाचार मिलेगा. घर पर आए रिश्तेदार की मदद करें. जरूरतमंद लोगों को अन्य का दान करें. भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करें.

  • 8/12

वृश्चिक- अपना वाहन ध्यान से चलाएं. नौकरी में परेशानी हो सकती है. बड़े बुजुर्गों का निरादर ना करें. लाल कपड़ों का दान करें.

  • 9/12

धनु- नौकरी की में प्रमोशन का योग हैं. अपने से बड़ों की सलाह लें. वाहन खरीदने का योग हैं. पक्षियों के लिए दाने और पानी की व्यवस्था करें.

Advertisement
  • 10/12

मकर- आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. आंख पर चोट लगने का योग है. कर्ज की समस्या खत्म होगी. सुंदरकांड का पाठ करें.

  • 11/12

कुंभ- मन की सारी इच्छाएं पूरी होंगी. पेट की समस्या परेशान कर सकती है. रुके हुए धन की प्राप्ति होगी. मीठी वस्तु का दान करें.

  • 12/12

मीन- उपहार और सम्मान की प्राप्ति होगी. जरूरतमंद लोगों की मदद करें. धन किसी को उधार ना दें. विष्णु मंत्र का जाप करें.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement