Advertisement

धर्म

राशिफल 5 मार्च: जानें किन राशियों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन

aajtak.in
  • 05 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST
  • 1/12

मेष- संतान पक्ष से सुख मिलेगा, मानसिक चिंता कम होगी, धन के लाभ का योग है.

  • 2/12

वृषभ- मानसिक तनाव कम होगा, रिश्तों की समस्या हल होगी, धन लाभ के योग हैं.

  • 3/12

मिथुन- प्रिय मित्र से मुलाकात होगी, आर्थिक लाभ होगा, नौकरी में कुछ परिवर्तन होगा.

Advertisement
  • 4/12

कर्क- करियर के निर्णय सोच-समझकर लें, सेहत का ध्यान रखें, केले का दान करें.

  • 5/12

सिंह- नौकरी में लाभ होगा, नया कारोबार शुरू होगा, दांपत्य जीवन में सुधार होगा.

  • 6/12

कन्‍या- धन लाभ के योग हैं, मनोरंजन में व्यस्त रहेंगे, करियर में लापरवाही ना करें.

Advertisement
  • 7/12

तुला- दौड़-भाग बढ़ेगी, मान-सम्मान मिलेगा, प्रेम संबंध शुरू होगा.

  • 8/12

वृश्चिक- धन हानि से बचाव करें, संपत्ति में समस्या हो सकती है, भगवान को पीले फूल अर्पित करें.

  • 9/12

धनु- पारिवारिक विवादों से बचें, करियर में कुछ बदलाव होगा, वाहन सावधानी से चलाएं.

Advertisement
  • 10/12

मकर- सेहत का ध्यान रखें, करियर में लापरवाही ना करें, किसी मित्र का सहयोग मिलेगा.

  • 11/12

कुंभ- मानसिक चिंताएं खत्म होंगी, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, उपहार का लाभ मिलेगा.

  • 12/12

मीन- करियर में समस्या होगी, धन की हानि से बचें, संपत्ति के मामलों में सावधानी रखें.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement