Advertisement

धर्म

राशिफल 9 मई: जानें किन राशियों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन

aajtak.in
  • 09 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST
  • 1/12

मेष- यात्रा करने से बचें, वाद-विवाद से बचाव करें, सेहत का ध्यान रखें.

  • 2/12

वृषभ- मन चंचल रहेगा, नौकरी की स्थिति ठीक रहेगी, अभी संपत्ति ना खरीदें.

  • 3/12

मिथुन- सेहत का ध्यान रखें, काम का दबाव बढ़ सकता है, परिवार में स्थिति ठीक रहेगी.

Advertisement
  • 4/12

कर्क- मानसिक स्थिति में सुधार होगा, परिवार की स्थितियां बेहतर होंगी, अचानक धन लाभ होगा.

  • 5/12

सिंह- सेहत का ध्यान रखें, व्यर्थ की चिंता ना करें, परिवार का सहयोग बना रहेगा.

  • 6/12

कन्‍या- अपना व्यवहार ठीक रखें, यात्रा से बचाव करें, धन की स्थिति ठीक रहेगी.

Advertisement
  • 7/12

तुला- सेहत अच्छी रहेगी, कर्जों से मुक्ति मिलेगी, रुका हुआ काम बनेगा.

  • 8/12

वृश्चिक- रुका काम पूरा होगा, पद-प्रतिष्ठा का लाभ होगा, धन की स्थिति में सुधार होगा.

  • 9/12

धनु- यात्रा ना करें, रिश्तों की समस्या से बचें, धन का नुकसान हो सकता है.

Advertisement
  • 10/12

मकर- नौकरी की स्थितियां ठीक रहेंगी, वैवाहिक जीवन का ध्यान रखें, संयम से काम लें.

  • 11/12

कुंभ- करियर की स्थिति ठीक रहेगी, परिवार में शांति रहेगी, धन की स्थिति में सुधार होगा.

  • 12/12

मीन- संतान की उन्नति होगी, धन की समस्याएं दूर होंगी, यात्रा करना शुभ नहीं होगा.

Advertisement
Advertisement