Advertisement

धर्म

करियर राशिफल: इन 6 राशियों का चमकेगा भाग्य, तरक्की के योग

aajtak.in
  • 04 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST
  • 1/13

मई का महीना कई लोगों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है, खासतौर से करियर के लिहाज यह महीना बहुत अहम है. इस महीने कुछ लोगों की किस्मत चमकेगी तो वहीं कुछ लोगों को सफलता के लिए अभी और इंतजार करना होगा. ज्योतिष की वेबसाइट Astrosage के माध्यम से जानते हैं कि इस महीने कैसा रहेगा सभी राशियों का करियर.

  • 2/13

मेष- आपके करियर को लेकर मई का महीना काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. एक ओर कर्म भाव के स्वामी शनि देव कर्म भाव में ही मौजूद रहकर आपसे मेहनत करवाएंगे, वहीं दूसरी ओर देव गुरु बृहस्पति भी इस भाव में उपस्थित रह कर आपको अच्छे निर्णय लेने में सफल बनाएंगे. आप अपने कार्य क्षेत्र में एक अच्छा मुकाम प्राप्त करेंगे. आपको किसी अच्छे पद की प्राप्ति हो सकती है, लेकिन आप किसी विवाद में भी फंस सकते हैं. इसके प्रति आपको सावधान रहना होगा. आपके संबंध अपने वरिष्ठ अधिकारियों से बेहतर बनेंगे. आपके सहकर्मियों का भी व्यवहार आपके प्रति अच्छा रहेगा और वे हर काम में आपकी सहायता करेंगे. यदि आप व्यापार करते हैं तो, इस दौरान आपके बिजनेस में प्रगति होगी.

  • 3/13

वृषभ- इस महीने शनि और बृहस्पति का गोचर आपके नवम भाव में रहेगा, जिसकी वजह से आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आपके पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है और कुछ लोगों को इस महीने मनचाहे ट्रांसफर की सौगात मिल सकती है. इस प्रकार करियर के मामले में यह महीना अनुकूल साबित होगा. फिर भी एक बात का ध्यान अवश्य रखें कि किसी भी प्रकार की परिस्थिति में अपनी कुछ गुप्त बातें किसी अन्य व्यक्ति को ना बताएं, क्योंकि इस दौरान वे आप की कमजोरियों का लाभ उठा सकते हैं. अगर आप व्यापार करते हैं तो आपको अपना बिजनेस बढ़ाने के बारे में विचार करना चाहिए.

Advertisement
  • 4/13

मिथुन- करियर को लेकर किए गए प्रयासों में मिली जुली सफलता मिल सकती है. दशम भाव का स्वामी बृहस्पति अपनी नीच राशि में अष्टम भाव में बैठा हुआ है. हालांकि नीच भंग होने के कारण अच्छे परिणाम भी मिलते रहेंगे, लेकिन फिर भी आपको ऐसा महसूस होगा कि आप जिस काबिल हैं, उसके लायक अभी काम आपको नहीं मिला है. ऐसी स्थिति में अभी आपको और प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है. यदि आप कोई व्यापार करते हैं तो, थोड़ा सोच समझकर चलना होगा, क्योंकि किसी प्रकार का व्यवधान आ सकता है, जो आपके बिजनेस को नुकसान पहुंचा सकता है. यदि आप किसी सरकारी नौकरी में हैं या फिर सरकारी क्षेत्र से संबंधित काम करते हैं तो, आपको जबरदस्त लाभ होगा.

  • 5/13

कर्क- करियर के दृष्टिकोण से यह महीना आपके लिए ही बना है, क्योंकि दशम भाव में उच्च अवस्था में बैठा हुआ सूर्य आपकी पद और प्रतिष्ठा दोनों में वृद्धि करेगा. केवल इतना ही नहीं आप के वरिष्ठ अधिकारी भी आपके पक्ष में रहेंगे और यदि आपकी बॉस कोई महिला है तो, आप उनके कृपा पात्र बने रहेंगे. सहकर्मी भी आपके पक्ष में रहेंगे और आप विरोधियों के ऊपर हावी रहेंगे. सूर्य जैसे ही महीने के उत्तरार्ध में एकादश भाव में जाएगा, आपके लिए अच्छे परिणाम और बढ़ जाएंगे. अगर आप व्यवसायी हैं तो आपका व्यापार बेहतर तरीके से आगे चलेगा लेकिन उसके लिए सुनियोजित ढंग से योजना बनाएं.

  • 6/13

सिंह- करियर के क्षेत्र में दशम भाव में अपनी राशि का शुक्र काफी बेहतरीन परिणाम देगा. वहीं नवम भाव में सूर्य की उपस्थिति से भाग्य भी आपके साथ खड़ा होकर आपको मजबूती देगा. इसके बाद जैसे ही सूर्य का गोचर महीने के उत्तरार्ध में दशम भाव में होगा, आप कुछ विवादों में फंस सकते हैं. आपको इसमें पड़ने से बचना चाहिए, तभी स्थिति बेहतर रहेगी. छठे भाव में मंगल, शनि, बृहस्पति की स्थिति आपको कुछ विरोधियों का सामना करवाएगी, लेकिन वे आपके जीत नहीं पाएंगे. इस दौरान शुक्र की कृपा से ही आपके सहकर्मी भी आपका सहयोग करेंगे. व्यापार के सिलसिले में इस दौरान कुछ हानि उठानी पड़ सकती है. इसलिए कोई बड़ा निवेश करने से इस दौरान बचें.

Advertisement
  • 7/13

कन्या- आर्थिक मोर्चे पर आपका महीना काफी बेहतरीन रहेगा, क्योंकि एकादश भाव पर तीन-तीन ग्रहों की दृष्टि होने से आपको विभिन्न प्रकार के स्रोतों से आमदनी होती रहेगी. एक से अधिक माध्यम आपको धन देने के लिए उतावले रहेंगे. नवम भाव में अपनी राशि का शुक्र जो कि द्वितीय भाव का स्वामी भी है, आपको विभिन्न योजनाओं में सफलता दिलाएगा और भाग्य की आपको पूरा सहायता मिलेगी, जिसकी वजह से आर्थिक मोर्चे पर आप काफी मजबूती से टिके रहेंगे. जीवनसाथी के माध्यम से भी आपको कुछ अच्छे समाचारों की प्राप्ति हो सकती है और उनके माध्यम से भी धन लाभ की संभावना दिखती है. इस प्रकार कहा जाए तो मई का महीना आपके लिए काफी अच्छे परिणाम लेकर आने वाला है.

  • 8/13

तुला- करियर के दृष्टिकोण से देखने पर यह पता चलता है कि दशम भाव पर तीन तीन ग्रहों का मुख्य रूप से प्रभाव है, जिसकी वजह से कुछ लोगों को इस दौरान बेहतरीन परिणाम प्राप्त होंगे, तो कुछ लोगों को अपने काम में मन ना लगने के कारण नौकरी से मोह भंग हो सकता है. मंगल का गोचर कुछ लोगों की नौकरी में बदलाव लेकर आएगा. हालांकि वह बदलाव कुछ अच्छा भी होगा, लेकिन नौकरी छोड़ने का फैसला जल्दबाजी में ना लें, थोड़ा समय लेकर ही इस कार्य को आगे करें. इस समय के दौरान आपकी निर्णय क्षमता ही आपका मार्गदर्शन करेगी और आपको कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. यदि आप कोई व्यापार करते हैं तो, सरकारी क्षेत्र से संबंधित कार्यों से जबरदस्त लाभ अर्जित करेंगे.

  • 9/13

वृश्चिक- करियर को लेकर इस महीने आपको जहां एक ओर काफी अच्छे परिणाम मिलेंगे, वहीं दूसरी ओर अपनी टीम मेंबर से कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. छठे भाव में उपस्थित उच्च राशि का सूर्य आपको कार्यक्षेत्र में चमका देगा और आपकी पदोन्नति भी हो सकती है तथा आपके अधिकार क्षेत्र में वृद्धि होगी. आपके विरोधी भी आपकी प्रशंसा करने को बाध्य होंगे और इस सबसे आपके आत्मसम्मान की वृद्धि होगी. उसके बाद जब महीने के उत्तरार्ध में सूर्य आपके सप्तम भाव में जाएगा, तब भी नौकरी के लिए स्थितियां काफी अनुकूल रहेंगी और आपकी प्रतिष्ठा और पोजीशन मजबूत रहेगी, लेकिन आपको अपने सहकर्मियों से थोड़ा सावधान रहना होगा. व्यापारियों के लिए समय अनुकूल रहने वाला है और इस दौरान काफी अच्छे परिणाम मिलेंगे.

Advertisement
  • 10/13

धनु- करियर के नजरिए से देखने पर प्रतीत होता है कि महीने की शुरुआत में आपकी इच्छा नौकरी बदलने को लेकर हो सकती है और इसमें आपको सफलता भी मिल सकती है. 9 मई के बाद आपकी नौकरी में काफी अच्छा समय आएगा और इस दौरान आपके कार्य की प्रशंसा भी होगी तथा आपको अच्छा पद मिल सकता. यदि आप व्यापार करते हैं तो पार्टनरशिप के बिजनेस में काफी अच्छा लाभ अर्जित कर पाएंगे. यदि आप बिना पार्टनरशिप के स्वयं ही कोई बिजनेस करते हैं तो, अपनी योजनाओं को लोगों को अच्छे से समझाएं, ताकि उन तक आपकी बात पहुंच सके. कुल मिलाकर मई का महीना आपके लिए अच्छा रहेगा.

  • 11/13

मकर- करियर को लेकर आपको कोई चिंता नहीं करनी चाहिए. अगर आप नौकरी करते हैं तो, इस दौरान संभव है कि आपकी नौकरी बदलकर कोई दूसरी नौकरी मिले, लेकिन वह नई नौकरी आपके लिए पहले वाली से ज्यादा बेहतर साबित होगी. यदि आप व्यापार करते हैं तो, आपके लिए बहुत ही अच्छा समय है और इस दौरान ना केवल सरकारी क्षेत्र से बल्कि जनता से संबंधित कार्यों से भी आपको काफी अच्छा लाभ मिल सकता है. वरिष्ठ अधिकारियों से आपके संबंध बेहतर बनेंगे. हालांकि आपका अपना स्वास्थ्य आपके काम को प्रभावित करेगा, इसलिए उस पर विशेष ध्यान दें. किसी भी बात को लेकर असमंजस की स्थिति में ना रहें. कोई बड़ा निर्णय अभी ना लें.

  • 12/13

कुम्भ- करियर के मामले में आपको सुखद परिणाम मिलेंगे. आप व्यापारी हैं तो इस समय आपको कई तरीके का लाभ प्राप्त होने वाला का है, हालांकि आपके खर्चे भी थोड़े बढ़ेंगे. इसके अतिरिक्त यदि आपका जीवन साथी भी कामकाजी है तो, उनके माध्यम से आपको अपने कार्य क्षेत्र में काफी लाभ मिलेगा और वह आपकी पूरी सहायता करेंगे, जिससे आप का मनोबल भी बढ़ा रहेगा. यदि आप जॉब करते हैं तो, मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वालों को बेहतर नतीजे मिलेंगे और इसके अलावा जो लोग सरकारी क्षेत्र से अथवा ऐसे क्षेत्रों में काम करते हैं, जहां कपड़े का काम होता है तो, उनको काफी बेहतर परिणाम मिल सकते हैं.

  • 13/13

मीन- करियर की बात की जाए तो दशम भाव में केतु विराजमान है और छठे भाव का स्वामी सूर्य उच्च अवस्था में दूसरे भाव में सप्तम और चतुर्थ भाव के स्वामी बुध के साथ स्थित है, जिस पर द्वितीयेश और नवमेश मंगल की दृष्टि भी है. यह सभी ग्रह संबंध आपको कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता दिलवा सकते हैं, लेकिन केतु की स्थिति किसी वजह से कार्य क्षेत्र से आपका मन को भटका भी सकती है. ऐसे में आपके लिए बेहतर होगा कि अपने काम पर अधिक फोकस करें. व्यापार को आगे बढ़ाने में सफलता प्राप्त होगी और आपके काम का अच्छा दाम आपको मिलेगा, जिससे आप धन संग्रह भी कर पाएंगे और दूसरी ओर आपकी मार्केट में आपकी गुडविल भी पहले से ज्यादा बेहतर हो जाएगी.

Advertisement
Advertisement