Advertisement

धर्म

जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहेगा शनिवार

aajtak.in
  • 28 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST
  • 1/12

मेष- व्यापार में पहले से ज्यादा फायदा होगा. अपने से बड़ों का सम्मान करें. जरूरत पड़ने पर मित्र की मदद करें. सूर्य को जल अर्पण करें.

  • 2/12

वृषभ- नौकरी में उतार-चढ़ाव का योग है. अपने बड़े बुजुर्गों की सलाह लें. शाम तक समय आपके अनुकूल है. गुलाबी वस्तु का दान करें.

  • 3/12

मिथुन- पारिवारिक परेशानी खत्म होगी. नया वाहन खरीदने का योग है. महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. भगवान गणपति को दूर्वा अर्पण करें.

Advertisement
  • 4/12

कर्क- सेहत में सुधार होने का योग है. पढ़ाई में कोई भी लापरवाही ना करें. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. चावल मिश्री का दान करें.

  • 5/12

सिंह- रुका हुआ धन जरूर मिलेगा. शेयर मार्केट में निवेश ना करें. परिवार में मांगलिक कार्यक्रम होंगे. सूर्य मंत्र का जाप करें.

  • 6/12

कन्‍या- नौकरी में सफलता का योग है. नया मकान खरीदने का योग है. किसी स्त्री की मदद जरूर करें. भगवान गणेश के मंत्र का जाप करें.

Advertisement
  • 7/12

तुला- विवाह तय होने का योग है. किसी भी काम में लापरवाही ना करें. अपना भेद किसी को ना दें. भगवान विष्णु को केसर अर्पण करें.

  • 8/12

वृश्चिक- संपत्ति के मामले सुलझ जाएंगे. नौकरी में परिवर्तन का योग होगा. अपने खर्चों पर रोक लगाएं. मीठी वस्तु का दान दोपहर में करें.

  • 9/12

धनु- काम का दबाव बना रहेगा. अपने संबंधों में दरार ना आने दें. छोटी यात्रा का योग है. जरूरतमंद को केले का फल दें.

Advertisement
  • 10/12

मकर- दोपहर के बाद जरूरी काम बनेगा. उधार दिया हुआ धन वापस मिलेगा. संतान प्राप्ति का योग है. दुर्गा कवच का पाठ करें.

  • 11/12

कुंभ- मनचाहा स्थान परिवर्तन होगा. मित्र के साथ घूमने जाएंगे. परिवार में समय जरूर बिताएं. हनुमान जी की पूजा करें.

  • 12/12

मीन- दिन आलस्य से भरा रहेगा. दोपहर बाद अपना कार्य करें. आज किसी से मित्रता ना करें. नारायण कवच का पाठ करें.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement