Advertisement

धर्म

2020 में कैसी रहेगी आपकी सेहत? बीमारी से दूर रहेंगी 3 राशियां

aajtak.in
  • 08 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST
  • 1/13

इंसान को बीमारियां घेर लें तो समझिए घर में लगे धन के बड़े-बड़े भंडार भी खाली हो जाते हैं. डॉक्टर्स की मोटी रकम और महंगी दवाइयां कमाने वालों की कमर तोड़कर रख देती हैं. इसके बावजूद इंसान की सेहत में सुधार नहीं होता. नए साल में कई लोग बीमारियों के पिंड से मुक्त हो सकते हैं. आइए जानते हैं 2020 सेहत के लिहाज से सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है.

  • 2/13

मेष-
इस वर्ष आपको हड्डियों तथा सांस की समस्या से बचना होगा. वाहन चलाने में विशेष सावधानी रखें. जनवरी, फरवरी और मई के महीने में स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें.

  • 3/13

वृषभ-
इस वर्ष आपको स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा. 
अपनी मानसिक स्थिति और हड्डियों का विशेष ध्यान रखें. जुलाई अगस्त के महीने में विशेष सावधानी रखें.

Advertisement
  • 4/13

मिथुन-
आपको चोट, चपेट और दुर्घटनाओं से सावधान रहना होगा. आपको सर दर्द और त्वचा की समस्या से बचना होगा. मई से अक्टूबर तक स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.

  • 5/13

कर्क-
वर्ष की शुरुआत अनावश्यक चिंता के साथ हो रही है.  थायरॉयड, पेट, और मोटापे की समस्या से परेशानी होगी
जनवरी, फरवरी और अक्टूबर के महीने में स्वास्थ्य का ध्यान रखें. 

  • 6/13

सिंह-
यह वर्ष आपकी सेहत के लिए मध्यम है. आपको आंखों, हड्डियों और रक्तचाप का ध्यान रखना चाहिए. अगर मधुमेह है तो जरा भी लापरवाही घातक हो सकती है.

Advertisement
  • 7/13

कन्या-
स्वास्थ्य के मामले में वर्ष अच्छा होगा. मार्च के बाद से तनाव घटने से राहत महसूस करेंगे. थोड़ा बहुत सर दर्द बना रह सकता है.

  • 8/13

तुला-
शारीरिक स्वास्थ्य से ज्यादा मानसिक समस्याएं दिखाई देती हैं. नशा और गलत खान पान आपको मुश्किल में डाल सकता है. वाहन चलाने में विशेष सावधानी रखें.

  • 9/13

वृश्चिक-
स्वास्थ्य के मामले में यह वर्ष पहले से बेहतर होगा. साल 2020 में कोई खास समस्या आती नहीं दिखती पर फिर भी पेट और बढ़ते मोटापे पर ध्यान दें.

Advertisement
  • 10/13

धनु-
कुल मिलाजुलाकर स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लेकिन मधुमेह और पेट की समस्या का ध्यान रखें. नशे और क्रोध से बचें तो अच्छा रहेगा.

  • 11/13

मकर-
इस वर्ष स्वास्थ्य की बहुत सारी समस्याओं से निज़ात मिलेगी. आपको हड्डियों तथा आंखों की समस्या से राहत मिलेगी. अगर कोई सर्जरी करवाना चाहें तो मई से अक्टूबर के बीच न करवाएं.

  • 12/13

कुम्भ-
इस वर्ष स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव रह सकता है. मानसिक समस्याओं और चिंता के योग हैं. आंखों और लिवर की समस्या पर ध्यान देना होगा.

  • 13/13

मीन-
इस वर्ष आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर होगा, लेकिन रक्तचाप और पेट पर अभी भी ध्यान देना होगा.जुलाई, अगस्त में थोड़ी सावधानी बनाए रखें.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement