Advertisement

धर्म

जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहेगा रविवार

aajtak.in
  • 12 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST
  • 1/12

मेष- सेहत गड़बड़ रह सकती है. काम में लापरवाही ना करें. गुड़ का दान करें. शुभ रंग गुलाबी और भाग्य प्रतिशत 60 होगा.

  • 2/12

वृषभ- छोटी यात्रा का योग है. रोजगार में मेहनत बढ़ेगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. शुभ रंग आसमानी और भाग्य प्रतिशत 70 होगा.

  • 3/12

मिथुन- नौकरी में सुधार और परिवर्तन होगा. धन लाभ के मजबूत योग हैं. प्रियजन से भेंट होगी. शुभ रंग धानी और भाग्य प्रतिशत 80 होगा.

Advertisement
  • 4/12

कर्क- मन की स्थिति में सुधार होगा. नई संपत्ति का लाभ होगा. धन की प्राप्ति होगी. शुभ रंग पीला और भाग्य प्रतिशत 90 होगा.

  • 5/12

सिंह- वाद-विवाद हो सकता है. धन हानि का योग है. सूर्य को जल अर्पित करें. शुभ रंग लाल और भाग्य प्रतिशत 60 होगा.

  • 6/12

कन्‍या- बिना कारण के बहस न करें. शांति और धैर्य बनाए रखें. धन लाभ के योग हैं. शुभ रंग नीला और भाग्य प्रतिशत 70 होगा.

Advertisement
  • 7/12

तुला- विवाह की मुश्किलें हल होंगी. प्रिय मित्र से मुलाकात होगी. धन का लाभ होगा. शुभ रंग क्रीम और भाग्य प्रतिशत 80 होगा.

  • 8/12

वृश्चिक- करियर में सफलता के योग हैं. बड़ी सफलता की संभावना है. अहंकार से बचें. शुभ रंग सफेद और भाग्य प्रतिशत 75 होगा.

  • 9/12

धनु- मानसिक चिंता हो सकती है. व्यर्थ के विवाद से बचें. हनुमानजी की उपासना करें. शुभ रंग गुलाबी और भाग्य प्रतिशत 60 होगा.

Advertisement
  • 10/12

मकर- विवाह तय हो सकता है. कारोबार में लाभ के योग हैं. लिखा-पढ़ी में सावधानी रखें. शुभ रंग नीला और भाग्य प्रतिशत 70 होगा.

  • 11/12

कुंभ- यात्रा के योग बनते हैं. करियर में मेहनत करनी पड़ेगी. क्रोध पर काबू रखें. शुभ रंग गुलाबी और भाग्य प्रतिशत 65 होगा.

  • 12/12

मीन- संतान की उन्नति होगी. करियर की समस्याएं हल होंगी. महत्वपूर्ण काम बन जाएगा. शुभ रंग सफेद और भाग्य प्रतिशत 70 होगा.

Advertisement
Advertisement