Advertisement

धर्म

जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहेगा शनिवार

aajtak.in
  • 11 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST
  • 1/12

मेष- रुके हुए काम पूरे होंगे. करियर में बदलाव हो सकता है. मन में चल रही मनोकामनाएं पूरी होंगी.

  • 2/12

वृष- व्यर्थ की चिंताएं बढ़ेंगी. आकस्मिक दुर्घटनाओं से बचाव करें. सड़क पर वाहन चलाते वक्त सावाधनी बरतें.

  • 3/12

मिथुन- वैवाहिक जीवन और साझेदारी का ध्यान रखें. धन के मामलों में सावधानी रखें.

Advertisement
  • 4/12

कर्क- प्रेम और विवाह के मामलों में समस्या हो सकती है करियर में बदलाव के योग हैं.

  • 5/12

सिंह- रुके हुए काम पूरे होंगे. करियर के मामले में भी शुभ समाचार मिल सकते हैं.

  • 6/12

कन्या- चोट-चपेट से बचाव करें. वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतें. नौकरी में समस्या आ सकती है.

Advertisement
  • 7/12

तुला- करियर में अचानक समस्या आ सकती है. संपत्ति के मामलों में सावधानी रखें.

  • 8/12

वृश्चिक- पारिवारिक और आंखों की समस्या के योग हैं. वाणी और क्रोध के कारण समस्या हो सकती है.

  • 9/12

धनु- जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.

Advertisement
  • 10/12

मकर- बड़ी समस्याओं का समाधान हो जाएगा. धन लाभ और करियर में सफलता के योग हैं.

  • 11/12

कुम्भ- करियर में बड़े परिवर्तन के योग हैं. शिक्षा और संतान को लेकर तनाव हो सकता है. गर्भवती महिलाएं व्यर्थ की चिन्ता न करें.

  • 12/12

मीन- करियर में आकस्मिक समस्याएं आ सकती हैं. अनावश्यक अपयश मिल सकता है.

Advertisement
Advertisement