Weekly Rashifal 2023: अक्टूबर का तीसरा सप्ताह आज से शुरू, इन 5 लकी राशियों को होगा धन लाभ

Weekly Rashifal 2023: ज्योतिषविदों का कहना है कि नया सप्ताह शारदीय नवरात्रि के साथ कई शुभ योगों के बीच पड़ रहा है, जिसका लाभ 5 राशियों को होगा. ज्योतिषविदों ने इस सप्ताह की 5 लकी राशियों के बारे में भी बताया है.

Advertisement
Weekly Rashifal 2023: इन 5 राशियों के लिए शुभ अक्टूबर का नया सप्ताह, सुख-समृद्धि और धन प्राप्ति के योग Weekly Rashifal 2023: इन 5 राशियों के लिए शुभ अक्टूबर का नया सप्ताह, सुख-समृद्धि और धन प्राप्ति के योग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

Weekly rashifal 2023: अक्टूबर का तीसरा सप्ताह आज से शुरू हो चुका है. यह सप्ताह 16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक रहेगा. ज्योतिषविदों का कहना है कि नया सप्ताह शारदीय नवरात्रि के साथ कई शुभ योगों के बीच पड़ रहा है, जिसका लाभ 5 राशियों को होगा. ज्योतिषविदों ने इस सप्ताह की 5 लकी राशियों के बारे में भी बताया है. नए सप्ताह में इन राशियों को धन और सुख-सृमद्धि की प्राप्ति होगी.

Advertisement

मेष- धन लाभ के योग बनते दिख रहे हैं. अचानक यात्रा करनी पड़ सकती है. ऑफिस में विवादों से बचें. धन का दान करें. आपका शुभ रंग पीला और भाग्य प्रतिशत 70 है.

वृष- काम के चलते व्यस्तता रहेगी. धन लाभ के योग हैं. रिश्तों की समस्या हल होगी. हनुमान चालीसा का पाठ करें. शुभ रंग सफेद
और भाग्य प्रतिशत 70 है.

मिथुन- मानसिक चिंताएं समाप्त होंगी. रुके हुए काम पूरे होंगे. किसी धार्मिक कार्य में व्यस्तता रहेगी. खाने की वास्तु का दान करें. आपका शुभ रंग आसमानी और भाग्य प्रतिशत 75 है.

कर्क- महत्वपूर्ण काम अभी रुक सकते हैं. परिवार में अशांति हो सकती है. शाम से स्थितियों में सुधार होगा. गुड़ का दान करें. शुभ रंग बैंगनी और भाग्य प्रतिशत 65 है.

सिंह- आपकी राशि में आज धन लाभ के योग हैं. कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी. चोट चपेट से बचें. धन का दान करें. शुभ रंग धानी और भाग्य प्रतिशत 70 है.

Advertisement

कन्या- धन लाभ के योग हैं. करियर की बाधाएं समाप्त होंगी. परिवार की समस्याएं हल होंगी. धन का दान करें. शुभ रंग गुलाबी और भाग्य प्रतिशत 75 है.

तुला- आकास्मिक धन लाभ के योग हैं. महत्वपूर्ण काम बन जाएगा. परिवार में मंगल कार्य होने के योग हैं. हनुमान चालीसा का पाठ करें. आपका शुभ रंग नीला और भाग्य प्रतिशत 85 है.

वृश्चिक- परिवार में वाद-विवाद से बचें. ऑफिस में तनाव हो सकता है. इस सप्ताह धन लाभ के योग हैं. गुड़ का दान करें. आपका शुभ रंग हल्का पीला और भाग्य प्रतिशत 65 है.

धनु- धन की स्थिति में सुधार होगा. करियर मेन कुछ बदलाव होगा. लिखा-पढ़ी के मामले में सावधानी रखें. धन का दान करें. आपका शुभ रंग लाल और भाग्य प्रतिशत 70

मकर- करियर की स्थिति अच्छी रहेगी. धन लाभ के उत्तम योग हैं. स्वास्थ्य अच्छा हो जाएगा. खाने की वास्तु का दान करें. आपका शुभ रंग हरा और भाग्य प्रतिशत 75 है.

कुंभ- रुका हुआ धन प्राप्त होगा. स्वास्थ्य में सुधार होगा. करियर की स्थिति अच्छी रहेगी. धन का दान करें. आपका शुभ रंग सफेद और भाग प्रतिशत 80 है.

मीन-ऑफिस में विवाद से बचें. स्वास्थ्य का ध्यान बनाए रखें. शाम तक धन लाभ के योग हैं. गुड़ का दान करें. आपका शुभ रंग  सुनहरा और भाग्य प्रतिशत 65 है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement