कश्मीर में कल आतंकी हमले किए गए. आतंकियों ने श्रीनगर के नौगाम इलाके में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर एक पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या कर दी. कल रात आठ बजे पुलिस इंस्पेक्टर परवेज अहमद डार पर हमला उस वक्त हुआ जब वो श्रीनगर के नौगाम स्थित कानीपोरा मस्जिद में नमाज अदा करने जा रहे थे. ये हमला ऐसे वक्त हुआ जब कल पीएम मोदी के साथ कश्मीरी नेताओं की बैठक होनी है और इस बातचीत के लिए आज कश्मीरी नेताओं का दल दिल्ली आ रहा है. देखें ये एपिसोड.
A police inspector Parvez Ahmed Dar was killed during a terrorist attack that was carried out in Kashmir on Wednesday night. Terrorists fired bullets in the Nowgam area of Srinagar at 8 pm when Parvez Ahmad was going to offer Namaz at Kanipora Masjid in Nowgam. This attack happened at a time when a meeting of Kashmiri leaders is to be held with PM Modi on Thursday and a group of Kashmiri leaders is coming to Delhi for this conversation. Watch this episode.