जम्मू-कश्मीर में आतंकी बेगुनाह नागरिकों को निशाना बना रहे हैं. हाल के दिनों में हो रहे इन आतंकी हमलों पर गृह मंत्रालय लगातार निगरानी रख रहा है. गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह को जम्मू कश्मीर भेजा है. कुलदीप सिंह NIA के भी डीजी हैं. जम्मू कश्मीर में IB, NIA, सेना, CRPF के सीनियर अधिकारी इस समय कैम्प कर रहे हैं. हर खुफिया जानकारी की पड़ताल की जा रही है. सुरक्षा बलों की तरफ से चलाए जा रहे ऑपरेशन से बौखलाकर आतंकी इस तरह नागरिकों की हत्या कर रहे हैं. पिछले 9 दिनों में सुरक्षा बलों ने अलग-अलग मुठभेड़ में 13 आतंकियों को ढेर किया है. इस साल जनवरी से लेकर अब तक के 132 से ज्यादा आतंकी मारे जा चुके हैं और 254 आतंकियो को गिरफ्तार किया गया है. देखिए ये एपिसोड.
Amid the spate of targeted killings of migrant labourers in the Kashmir valley, top officers of the CRPF, NIA and Indian Army are camping in the region to monitor all intel inputs. Home ministry sources have said the CRPF DG and NIA DG Kuldeep Singh is currently stationed in the Kashmir valley. Watch this report.