जो कानून को हाथ में लेगा उसका बुलडोजर से होगा इलाज. पहले यूपी में सीएम योगी ने ये संदेश दिया. फिर एमपी में शिवराज सरकार ने और अब दिल्ली के जहांगीरपुरी में एमसीडी ने. दिल्ली में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन जिस जगह हिंसा भड़की थी, वहां आज एमसीडी ने बुलडोजर चलाते हुए कुछ अवैध निर्माण को ढाह दिया. ये कार्रवाई मस्जिद के पास हुई तो मंदिर के पास भी. पूरा ख्याल रखा गया कि किसी को ये अफवाह फैलाने का मौका ना मिले कि किसी एक पक्ष को टारगेट किया गया. हालांति इस पर राजनीति तेज है. 2 दिन का अभियान पूरा होता इससे पहले एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर वाला एक्शन रोकने का आदेश सुना दिया.
A communal clash broke out between two groups in Delhi's Jahangirpuri during a Hanuman Jayanti procession on Saturday. Meanwhile The North Delhi Municipal Corporation launched an anti-encroachment drive on Wednesday. Watch this video to know more Updates.