इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की कुलपति ने डीएम को लिखी चिटठी ने लिखा. इसमें उन्होंने अजान से नींद में खलल की शिकायत की थी. कुलपति ने मांग की थी कि बिना लाउडस्पीकर अजान हो. इसके लिए उन्होंने कमिश्नर और आईजी को भी चिट्ठी लिखी थी. अब इस मामले पर राजनीति शुरू हो गई है. अजान पर रोक की मांग से कई धर्मगुरु खफा हो गए है. मौलाना सैफ बोले इलाहाबाद कुलपति कि ये मांग अफसोसजनक. वहीं सुन्नी धर्मगुरु सुफियान निजामी ने भी इस मांग का विरोध किया. साथ ही इसे सोची-समझी साजिश बताई. देखें वीडियो.
The vice-chancellor of Allahabad Central University wrote a letter to DM on the matter of azaan with a loudspeaker. The Vice-Chancellor demanded ban azaan in this matter. Now politics has started on this matter. Sunni religious teacher Sufiyan Nizami opposed this demand and called it a well-planned conspiracy. Watch video.