दबंग खान के गुस्से से बड़े-बड़े सूरमा भी डरते हैं. दबंग खान का गुस्सा पल भर में भड़क उठता है. सलमान खान मुंबई में डेजी शाह के एक ड्रामा शो में पहुंचे थे. वहां मीडिया वालों ने सलमान को घेर लिया और जब मीडिया के सवालों से पीछा नहीं छुटा तो सलमान का अंदाज ही बदल गया.