शक्ति अस्ितत्व के एहसास की में हरमन प्रेम की पूजा कर रहा है. क्यों? दरअसल वह सौम्या को वापस पाना चाहता है. सौम्या कुछ समय पहले हरमन से नाराज होकर घर छोड़कर चली गई थी. अब वह दोबारा तराना बन गई है. ऐसे में सौम्या को मनाने के लिए हरमन कर रहा है पूजा. हालांकि अभी सौम्या इतनी गुस्से में है कि हरमन की ओर देखती तक नहीं है. वहीं अगर सौम्या जिद्दी है तो हरमन भी कुछ कम नहीं है. अब देखते हैं कि इन दोनों के बीच प्यार की आग दोबारा कब जलती है!