एक्टर जायद खान अब छोटे पर्दे पर नजर आएंगे. वो सोनी टीवी के शो में दिखेंगे. इस शो में वत्सल सेठ और निकिता दत्ता की जोड़ी नजर आएगी. इसे सिद्धार्थ मल्होत्रा डायरेक्ट करेंगे. सिद्धार्थ मल्होत्रा इससे पहले कोई अपना सा और इच्छाप्यारी नागिन डायरेक्ट कर चुके हैं.