सास बहू और बेटियां के फिल्मी फ्राइडे में आज जाने सीरियल का हाल. यह रिश्ता की नायरा को मिला उसका नया रिश्ता किरण में दिखा उसको अपना नया साथियां. मोदी हाउस में समीरा की चल रही है गायत्री मंत्र की क्लास तो समीरा भी कुछ कम नहीं हैं अपनी नई चाल से उसने कोकिला मोदी को भी चकमा दे दिया है. एक था राजा के सेट पर आज हो रहा है हाई ड्रामा. राजा की बहन के साथ प्रीति के होने वाले दूल्हे ने कर दी है एक गड़बड़ जिससे राजा का गुस्सा आज सातवें आसमान पर है. गुलाम में जुड़ रहा है एक नया रिश्ता बेटा रंगीला करा रहा है अपनी मां और बाप सरकार की शादी. टीवी एक्ट्रेस स्वाति शाह के साथ बिताए उनके साथ पूरा एक दिन और जानें उनके बारे में छोटी-छोटी बाते.