'कैसी ये यारियां' के मानिक यानी पार्थ समथान ने अपना एक दिन सास बहू और बेटियां संग बिताया. पार्थ पर एक मॉडल और एक नाबालिग को मोलेस्ट करने का आरोप लगा है. इसी बीच पार्थ अपने करियर की नई शुरुआत भी कर रहे हैं. पार्थ का पहला एल्बम तू जो कहे अनु मलिक की बेटी अनमोल मलिक के साथ आ रहा है. पार्थ सबसे पहले बांद्रा गए. वो अकेले में यहां समय बिताना पसंद करते हैं. इसके बाद पार्थ बैंडस्टैंड गए. उन्होंने लोगों को सुबह-सुबह यहां आने की सलाह भी दी. पार्थ ने बताया कि उनका जन्म मुंबई में हुआ था और पढ़ाई पुणे के बोर्डिंग स्कूल से हुई. पार्थ ने टीवी पर अपने करियर की शुरुआत करीब तीन साल पहले की थी. पार्थ आर्किटेक्ट बनना चाहते थे लेकिन उन्हें भी मुंबई की हवा लग गई और वो एक्टिंग की तरफ झुक गए.