साथ निभाना साथिया में मचा हुआ है आंतक. मीरा की सौतन भवानी ने धर्म के घर में हाई ड्रामा मचाया हुआ है. मीरा और धर्म के बीच में भवानी ने दीवार खड़ी कर दी है. धरम के दिल में मीरा के खिलाफ नफरत भर दी है. अपने ही घर में कैद मीरा धर्म और भवानी को एक साथ अपने ही रूम में देख मीरा काफी गुस्से में हैं. वहीं धरम भी मीरा को सबक सिखाना चाहते हैं.