एक था राजा के सेट से सास बहू और बेटियां की टीम खबर लेकर आई है. राजा-नैना के बीच प्यार बहुत बढ़ गया है. राजा जी पुराने अंदाज में इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं. राजा का दिल नैना के लिए फिर से धड़क रहा है. पहले राजा को हंसना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था.