कश्मीर में हुर्रियत गैंग के सिफारिशी आतंकवादियों पर बड़ा खुलासा करने जा रहे हैं. ये वो आतंकवादी हैं. जिन्हें हुर्रियत गैंग अपने सीक्रेट जुगाड़ से कश्मीर से बाहर भेजती है. और फिर पाकिस्तान इन्हें तैयार करता है. तैयारी हो जाने के बाद ये कश्मीर में वापस आते हैं और आतंक फैलाते हैं.