सुरक्षाबलों को जब कश्मीर में इस तरह के हालात का सामना करना पड़ रहा है तो अब क्या रणनीति अपनायी जाए, ये सवाल बड़ा हो गया है. पीओके में 2016 के सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो सबूत सामने आने के बाद ये बात उठने लगी है कि क्या अब एक सर्जिकल स्ट्राइक इस्लामाबाद तक भी करने की जरूरत है? सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने वाले सेना के पूर्व अफसर डी एस हुड्डा मानते हैं कि भारत की सेना के पास पाकिस्तान को सबक सिखाने की पूरी क्षमता है. उधर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने भी आज कहा कि कश्मीर में जहां सेना पीपुल फ्रेंडली हैं वहीं आतंकवाद को लेकर पूरी तरह सख्त भी हैं.