भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस या भारतीय हिंदू कांग्रेस? आज ये सवाल इसलिए खड़ा हो रहा है कि कल तक सेकुलर पार्टी होने का दावा करने वाली कांग्रेस ने अपना ट्रैक बदल लिया है. अब पार्टी ऐसा कोई काम नहीं करना चाहती जिससे हिंदू वोटर नाराज हों. कांग्रेस के महासचिव गुलाम नबी आजाद ने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए अब उन्हें हिंदू भाइयों ने बुलाना कम कर दिया. गुलाम नबी आजाद के इस बयान को बीजेपी हिंदुओं की बेइज्जती बता रही है.
Ghulam Nabi Azad claims invitations to campaign for Hindu candidates in Congress reduced.